16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: साल के शुरुआत में खेसारी का नया गाना ‘बुलबुल’ रिलीज, लहंगा-चोली में नीलम गिरी ने ढाया कहर

Khesari Lal New Bhojpuri Song Bulbul: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'बुलबुल' रिलीज हो गया है. ट्रेंडिंग स्टार और नीलम गिरी का ये गाना रिलीज के साथ ही धमाल मचाने लगा. आइए सॉन्ग के बारे में आपको बताते हैं.

Khesari Lal New Bhojpuri Song Bulbul: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का न्यू ईयर सॉन्ग ‘वो हीलायेगी कमर न्यू ईयर में’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सॉन्ग को दर्शकों ने पसंद किया और वीडियो में एक्ट्रेस रिया सरधना के जबरदस्त डांस मूव्स दिखे. गाना अभी इंटरनेट पर चल ही रहा था और इस बीच ट्रेंडिंग स्टार का नया सॉन्ग ‘बुलबुल’ आज 2 जनवरी को रिलीज हो गया है. सॉन्ग में खेसारी के साथ नीलम गिरी की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. सॉन्ग के बारे में बताते हैं.

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘बुलबुल’

नीलम गिरी पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव

नये साल पर खेसारी लाल यादव का नया धमाका. खेसारी का न्यू सॉन्ग ‘बुलबुल’ यूट्यूब चैनल सुर म्यूजिक पर अपलोड हुआ है. सॉन्ग में खेसारी, नीलम गिरी की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. दोनों के बीच प्यार, नजदीकियां और मस्ती के पल दिखाए गए हैं. गाना रोमांस से भरा हुआ है जिसमें खेसारी और नीलम के बीच प्यार भरी छेड़छाड़ को खूबसूरती तरीके से दिखाया गया है. सॉन्ग का म्यूजिक और दोनों के डांस मूव्स इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं. नीली लहंगा चोली में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही है और उनकी अदाएं फैंस को दिल जीत लेगी.

‘बुलबुल’ सॉन्ग के बारे में

  • गाना:- बुलबुल
  • गायक:-खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज
  • गीत:-छोटू यादव
  • संगीत:-आर्या शर्मा
  • मिक्स मास्टर: जीतू शर्मा
  • रचना:-रौशन सिंह
  • डी आई:-रोहित सिंह
  • फीचर:-नीलम गिरी
  • कोरियोग्राफर:- एमके गुप्ता

मूवी:- अग्निपरीक्षा

  • निर्माता :- सुरिंदर यादव
  • निर्देशक:- लाल बाबू पंडित
  • लेखक:-राकेश त्रिपाठी
  • डीओपी:- आर आर प्रिंस
  • फिल्म संपादक:-जितेंद्र जित्तू
  • लाइन प्रोड्यूसर:-सुमित यादव, अमरेंद्र सिंह राजपूत
  • लाइट:- पिंटू
  • प्रोडक्शन:-अमरजीत दास
  • मार्केटिंग :- अनुराग शर्मा
  • मार्केटिंग हेड: विजय यादव
  • क्रिएटिव हेड: महेंद्र यादव

सॉन्ग पर यूजर्स के क्या कर रहे कमेंट

एक मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह क्या गाना है. एक यूजर ने लिखा, साल की शुरुआत हो तो ऐसी हो. एक यूजर ने लिखा, खेसारी भैया के फैंस के लिए सरप्राइज है ये गाना.

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का न्यू ईयर स्पेशल सॉन्ग ‘आग लगइबू का’ हुआ रिलीज, रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने मचाई सनसनी

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel