Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इंडस्ट्री में आज ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है. उनके चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है. अब भी अगर वह कोई फिल्म या गाने में नजर आते हैं, तो वो सुपरहिट हो जाती है. लेकिन सुपरस्टार के फैंस को शायद ही पता होगा उनकी इस कामयाबी के पीछे एक बड़ी शख्सियत का हाथ रहा है. ये शख्स और कोई नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ हैं. खेसारी ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके फिल्मी करियर की शुरुआत निरहुआ के सहयोग के बिना संभव नहीं थी.
कैसे बने निरहुआ गॉडफादर?
खेसारी लाल यादव ने 2012 में ‘साजन चले ससुराल’ फिल्म से डेब्यू किया था. हालांकि, ये फिल्म आर्थिक तंगी के कारण रिलीज नहीं हो पा रही थी. उसी वक्त दिनेश लाल यादव ने आगे आकर इस फिल्म के रिलीज की जिम्मेदारी ली. खेसारी के टैलेंट पर भरोसा जताते हुए उन्होंने अपना पैसा लगाकर फिल्म को रिलीज करवाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और खेसारी का करियर चल पड़ा.
‘मुझे फिल्म इंडस्ट्री में जन्म…’
एक अवॉर्ड शो के दौरान जब खेसारी से उनके गॉडफादर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत कहा, “बड़े भैया दिनेश लाल यादव जी ही मेरे गॉडफादर हैं. उन्होंने ही मुझे फिल्म इंडस्ट्री में जन्म दिया है.” उन्होंने बताया कि निरहुआ ने उनका टैलेंट पहले ही पहचान लिया था और जोखिम उठाकर फिल्म को रिलीज कराया. ट्रेंडिंग स्टार आगे बोले, “फिल्म सुपरहिट हुई और उनका पैसा भी वापस हो गया, लेकिन उनका एहसान मैं मरते दम तक नहीं भूलूंगा.”
खेसारी और दिनेश लाल यादव का रिश्ता
खेसारी और निरहुआ के बीच आज भी गहरा सम्मान और अपनापन है. खेसारी अक्सर इंटरव्यू और स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान दिनेश लाल यादव के योगदान का जिक्र करते हैं. वहीं दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे कलाकारों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखते हैं और पूरी इंडस्ट्री में एक संतुलन की मिसाल हैं.