10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav: ‘साड़ी पहनाकर ना नचवाए तो कहना’, बिहार के बाहुबली की खेसारी लाल को धमकी, बोले- तेरे मुंह…

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव का एक पुराना ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार का एक बाहुबली सुधीर सिंह उन्हें धमकी देते हुए सुनाई पड़ रहा है.

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. उनके और पॉवर स्टार पवन सिंह की कंट्रोवर्सी से लेकर काजल राघवानी के विवाद तक से पूरा इंडस्ट्री वाकिफ है. इसी बीच खेसारी लाल यादव की एक पुरानी ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बिहार का एक बाहुबली सुधीर सिंह उन्हें मुंह में गोली मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही वह इस ऑडियो में कहते हुए सुनाई पड़ते हैं, ‘साड़ी पहनाकर ना नचवाए तो कहना. तेरा पोस्टर छपवाया है.’ आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

खेसारी लाल यादव की ऑडियो क्लिप वायरल

खेसारी लाल यादव को मिली एक धमकी भरी ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बिहार के बाहुबल और महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर कुमार सिंह से बात करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं. ऑडियो क्लिप में सुधीर सिंह, खेसारी को कॉल लगाते हुए कहते हैं, ‘खेसारी बोल रहे हो. मैं सुधीर बोल रहा हूं.’ इसपर खेसारी उनसे नमस्कार करते हैं और बोलते हैं, ‘भइया मैंने आपका नंबर सेव किया हुआ है.’ इतना सुनकर सुधीर अपनी तेज आवाज में पूछते हैं, ‘तूने मेरा नंबर सेव किया है?’ इस पर खेसारी हंसकर हामी भरते हैं. इसके बाद सुधीर सिंह कहते हैं, ‘तुझको एक थप्पड़ मारूंगा. बड़ा पैसा वाला हो गया है.’ यह सुनकर खेसारी नर्मी के साथ कहते हैं, ‘बड़े भाई हो. अगर आप दो थप्पड़ भी मारेंगे तो आपके भाई को कोई असर पड़ेगा.’

बिहार के बाहुबली ने दी धमकी

खेसारी लाल यादव की बातें सुनकर सुधीर सिंह का पारा हाई हो जाता है और वह कहते हैं, ‘बोल दिया ना. तुझे साड़ी पहनाकर ना नचवाए तो कहना. तेरा पोस्टर छपवाया है. 50 हजार रुपए खर्च कर देना. अगर साड़ी पहनवाकर ना नचवाया ना तो बोलना कि सुधीर नाम नहीं.’ धमकी सुनकर खेसारी पूछते हैं, ‘क्या हो गया?’ इस पर सुधीर तेज आवाज में कहते हैं, ‘तूने ज्यादा गुंडे देखे होंगे लेकिन मेरे जैसे बिगड़े गुंडे नहीं देखे होंगे. 700 करोड़ की प्रॉपर्टी है मेरे पास. तेरे नाम पर बेच दूंगा.’

‘तेरे मुंह पर गोली मारूंगा…’

खेसारी से आए सुधीर कहते हैं, ‘तुझे मैं बहुत जल्द ही सॉल्व कर दूंगा. तेरे मुंह पर गोली मारूंगा. तेरे चेहरा भी पता नहीं लगेगा. ये फोन पर तुझको धमकी नहीं दे रहा हूं ये सिर्फ अंतिम राय है.’ इस क्लिप में खेसारी बार-बार सुधीर से पूछते हैं कि आखिर मामला क्या है, लेकिन सुधीर धमकी देना बंद नहीं करता है.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel