Khesari Lal Super Hit Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पिछले कुछ समय से बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे. उन्होंने छपरा सीट से चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चुनाव खत्म होने के बाद खेसारी फिर से अपनी असली दुनिया यानी फिल्मों और संगीत की ओर लौट आए हैं. हाल ही में उनका नया गाना भी रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उनके एक पुराने सुपरहिट गीत की, जो पूर्वांचल और बिहार की हर बारात में अब भी खास जगह बनाए हुए है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 585 मिलियन यानी 58.5 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
585 मिलियन व्यूज पार करने वाला गाना

जिस भोजपुरी गाने की चर्चा हो रही है उसका नाम है ‘सज के सवर के’. करीब 7 साल पहले रिलीज हुआ यह सॉन्ग आज भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है. खेसारी लाल के गानों की लोकप्रियता पहले जैसी ही बरकरार है, इसलिए शादी–विवाह, संगीत और बारात में आज भी यह गाना खूब बजता है. ‘सज के सवार के’ को यूट्यूब पर अब तक 585 मिलियन (58.5 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो इसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग को दर्शाता है.
प्रियंका सिंह की आवाज ने गाने पर लगाया चार चांद
खेसारी लाल यादव ने ‘सज के सवर के’ भोजपुरी गाने को सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. दोनों की जोड़ी ने इस गाने पर चार चांद लगा दिए हैं. वहीं, गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने डायरेक्ट किया है.
काजल राघवानी और खेसारी का रोमांस का तड़का
इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की लोकप्रिय अदाकारा काजल राघवानी नजर आती है. वीडियो में दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी और धमाकेदार डांस मूव्स ने गाने में जबरदस्त एनर्जी भर दी है. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों का मूड एकदम फ्रेश कर देती है, और शायद यही वजह है कि यह गाना सालों बाद भी उतना ही पसंद किया जाता है.

