Karwa Chauth Bhojpuri Songs: करवाचौथ का त्योहार हर सुहागन के लिए बहुत खास होता है. इस दिन प्यार, विश्वास और आशीर्वाद की महक पूरे माहौल में दिखती है. व्रत की थाली से लेकर सजे हुए हाथों की मेहंदी तक सब कुछ खास होता है. ऐसे में अगर बैकग्राउंड में भोजपुरी गीत बजें, तो त्योहार की रौनक दोगुनी हो जाती है. इस करवाचौथ पर अगर आप भी अपने पिया के नाम का व्रत रख रही हैं, तो इन दिल छू लेने वाले भोजपुरी सॉन्ग्स के बिना आपकी शाम अधूरी लगेगी. तो आइए जानते हैं प्यार और इंतजार से भरे इन गानों को, जो इस त्योहार को और भी यादगार बना देंगे.
चांद और पिया के – पूजा यादव
यह गाना सिंगर पूजा यादव ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पूजा यादव एंटरटेनमेंट पर रिलीज किया है. 8 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुए इस गाने को 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने के बोल एलसी प्रवीण ने लिखे है और गाने का म्यूजिक राकेश शर्मा ने दिया है.
साजन तेरे लिए – अनु दुबे
अनु दुबे का यह गाना 4 दिन पहले अनु दुबे एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. 67 हजार से ज्यादा व्यूज बटोर चुका यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. गाने के बोल आरआर पंकज ने लिखे है और इसका संगीत अभिषेक तिवारी ने दिया है.
साजन बिना चांद अधूरा है – अमृता दीक्षित
साल 2020 में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 5.4 करोड़ व्यूज मिल चुके है. अमृता दीक्षित ऑफिशियल पर रिलीज हुए इस गाने को नितेश ठाकुर ने लिखा है और इसके धुन को चंदन सिंह ने सजाया है.
हो साथी जन्मों जनम – अमृता दीक्षित
अमृता दीक्षित का ही ये गाना 1 साल पहले अमृता दीक्षित ऑफिशियल पर रिलीज हुआ था. अब तक इस गाने को 6.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के लिरिक्स को अमृता दीक्षित ने ही लिखा है और इसका संगीत चंदन सिंह ने बनाया है.
करवा के बरतिया – अनिता शिवानी
आज यानी 9 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुआ ये गाना करवाचौथ स्पेशल है. इस गाने को अभी तक 2.3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल है. गाने के बोल विशेश्वर ने लिखे है और इसके धुन को सतीश अर्पित ने तैयार किया है.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Bhojpuri Geet: शिल्पी राज के ‘चांद और पिया’ गीत ने करवाचौथ पर बिखेरा जादू, 25 मिलियन पार पहुंचा व्यूज
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Bhojpuri Geet: चांद से भी प्यारे पति के लिए अनु दुबे ने गाया ‘करवाचौथ गीत’, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

