ePaper

Hello Kaun Bhojpuri Song: रितेश पांडे का “हैलो कौन? हम बोल रहे” ने रचा 1 बिलियन व्यूज का इतिहास, जानें कैसे सिर्फ दो शब्दों से बना वायरल सेंसेशन

6 Dec, 2025 7:05 am
विज्ञापन
Hello Kaun Bhojpuri Song

हेलो कौन भोजपुरी गाना, फोटो- इंस्टाग्राम

Hello Kaun Bhojpuri Song: “हैलो कौन” भोजपुरी सिनेमा का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय के इस फनी सॉन्ग ने 1 बिलियन व्यूज पार करते हुए इतिहास रच दिया. जानिए कैसे टिकटॉक से शुरू हुआ आइडिया बना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हिट.

विज्ञापन

Hello Kaun Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा का सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला गाना अब ‘हैलो कौन’ बन चुका है. रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय की आवाज में सजे इस फनी गाने ने इतिहास रचते हुए 1 बिलियन (100 करोड़) से अधिक व्यूज का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. 2019 में रिलीज हुए इस सॉन्ग ने न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में बल्कि पूरे भारतीय म्यूजिक सीन में अपनी अलग पहचान बनाई है.

दिलचस्प बात यह है कि जहां भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स के गाने अब तक 750 मिलियन तक भी नहीं पहुंच पाए, वहीं हैलो कौन ने 1 बिलियन व्यूज पार कर एक नया माइलस्टोन सेट कर दिया है. इस गाने की धुन, फनी टोन और अनोखी थीम ने इसे रातों-रात वायरल बना दिया. आइए बताते हैं कैसे एयर हुआ था यह गाना और बाकी टीम डिटेल्स.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

कहां से आया था इस सुपरहिट गाने का आइडिया ?

‘का हाल बा’ यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सिंगर और एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय ने बताया था कि इस गाने का आइडिया टिकटॉक से आया था. उन्होंने बताया, एक समय टिकटॉक पर गांव के कुछ लड़कों का एक फनी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ढोलक बजाकर सिर्फ इतना गा रहे थे “हैलो कौन? हम बोल रहे.”

यहीं से रितेश पांडे को इस गाने का आइडिया मिला और उन्होंने लेखक आशीष वर्मा से इसे एक पूरा गाना बनाने को कहा. कुछ समय बाद ही पूरी लिरिक्स तैयार हो गईं और कोरोना आने से पहले यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

स्नेह ने यह भी बताया कि पूरे गाने में वह सिर्फ “हैलो कौन, हैलौ कौन” ही बोलती हैं. शुरुआत में उन्हें लगा कि उनके हिस्से में और लाइन्स होनी चाहिए, जिसके बाद गाने के एंड पार्ट में उनके मुताबिक बोल जोड़े गए.

गाने की टीम और लाइक्स

“हैलो कौन” गाने को 5 साल पहले रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने के शानदार लिरिक्स और म्यूजिक का क्रेडिट आशीष वर्मा को जाता है. वहीं रितेश पांडे ने इसमें रैप का फ्लेवर जोड़कर दर्शकों को नया अनुभव दिया. आज यह भोजपुरी का सबसे बड़ा डिजिटल हिट बन चुका है, जिसे 4.1 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh Sorry Sorry Bhojpuri Song: पवन सिंह का शर्टलेस लुक और काजल राघवानी संग जबरदस्त रोमांस, ‘सॉरी सॉरी’ ने 100M क्लब में की धमाकेदार एंट्री

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें