7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Golu Raj New Bhojpuri Song: म्यूजिक लवर्स के बीच छाया गोलू राज का नया गाना ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’, सोना पांडे की साड़ी लुक ने बढ़ाई गर्मी

Golu Raj New Bhojpuri song: फेमस भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और गोलू का नया गाना ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ आज रिलीज हो गया है. मजेदार बोल और म्यूजिक की वजह से यह गाना रिलीज होते ही दर्शको के बीच छा गया. सॉन्ग का वीडियो इस खबर में देख सकते हैं.

Golu Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और गोलू राज नया गाना ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ लेकर दर्शकों के सामने आए है. आज 9 जनवरी को सॉन्ग रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर सॉन्ग आते ही जोरदार तहलका मचा रहा है. शिल्पी और गोलू ने अपने देसी अंदाज से सॉन्ग को खास बना दिया है. गाने के बीट्स सुनकर फैंस को थिरकने का मन करने लगेगा. आइए इस भोजपुरी सॉन्ग की जानकारी और टीम डिटेल्स बताते हैं.

देखें ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ का वीडियो

सॉन्ग की जानकारी

  • सॉन्ग – जुगाड़ जाड़ा वाला
  • सिंगर – गोलू राज और शिल्पी राज
  • लीरिक्स – प्रिंस प्रियदर्शी
  • म्यूजिक डायरेक्टर- प्रियांशु सिंह
  • कोरियोग्राफर – शनि सोनकार
  • वीडियो डायरेक्टर- गोल्डी जैसवाल
  • प्रोडक्शन – पैराडाईस प्रोडक्सन
  • प्रोडूयसर – राजकुमार सिंह
  • कम्पनी लेबल- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन

गाने में सोना पांडे पति से कर रही शिकायत

‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ गाने में एक्ट्रेस सोना पांडे साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. सॉन्ग में सोना अपने ऑन स्क्रीन पति गोलू को कॉल पर रोमांटिक तरीके से शिकायत करती है. सोना कहती है कि अगर ठंडा वाला हीटर नहीं लाकर दोगे तो वह दूसरा पति खोज लेगी. गोलू उसकी बातें सुनकर उसे मनाते है. गोलू अपनी पत्नी से वादा करते हैं कि वह सारी परेशानी को दूर कर देंगे. सॉन्ग में दोनों के बीच नोकझोंक दिखाई गई है.

यूजर्स बोले- ये गाना सुपरहिट है गोलू भैया

सिंगर गोलू राज और शिल्पी सिंह का गाना आते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे. एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा बहुत ही प्यारा सॉन्ग है, लव यू भैया. एक यूजर्स ने लिखा न पुलिस रिपोर्ट करता है ना अदालत जब गोलू भैया का गाना आता है तो सिर्फ विस्फोट होता है. एक यूजर ने लिखा, ये गाना सुपरहिट है गोलू भैया.

यह भी पढ़ें- Goldi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का नया गाना ‘ओठललिया लगाके हो’, एक्ट्रेस के स्टाइल ने लूटा दिल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel