Goldi Yadav New Bhojpuri Song Rate Diya Butake: गोल्डी यादव का रोमांटिक ट्रैक ‘राते दिया बुताके’ छाया, अंकिता वर्मा की अदाओं ने बढ़ाया तापमान

गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गाना राते दिया बुताके, फोटो- यूट्यूब
Goldi Yadav New Bhojpuri Song Rate Diya Butake: गोल्डी यादव का नया रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘राते दिया बुताके’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. जानें म्यूजिक वीडियो की खासियत, स्टार कास्ट और फैंस के रिएक्शन की डिटेल.
Goldi Yadav New Bhojpuri Song Rate Diya Butake: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने से यूट्यूब पर धमाल मचा रही हैं. उनका नया भोजपुरी गाना ‘राते दिया बुताके’ हाल ही में Wave Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इसे नहीं सुना है, तो आइए जानते हैं इसकी खासियत, म्यूजिक वीडियो और पूरी टीम के बारे में.
अंकिता वर्मा और विशाल की रोमांटिक केमिस्ट्री
गाने के म्यूजिक वीडियो में अंकिता वर्मा और विशाल की जोड़ी नजर आ रही है, जिनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में अंकिता कभी गुलाबी तो कभी काली साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वह गोल्डी यादव की आवाज में यह कहते हुए नजर आती हैं कि उनके पति रात को कुछ खाकर आते हैं और फिर लाइट बंद करके उनसे रोमांस करते हैं. इस दौरान दोनों के बीच प्यार, शरारत और रोमांस से भरे सीन दिखाए गए हैं. अंकिता के एक्सप्रेशंस, डांस मूव्स और अंदाज गाने में जान डाल देते हैं, जिससे यह वीडियो सर्दियों के मौसम में भी गर्माहट बढ़ा देता है.
गोल्डी यादव की आवाज और कैची म्यूजिक
गोल्डी यादव की मधुर आवाज इस गाने की जान है. गाने के बोल और म्यूजिक इतने कैची हैं कि एक बार सुनने के बाद यह जुबान पर चढ़ जाता है. रोमांटिक लिरिक्स और शानदार बीट्स गाने को बार-बार सुनने लायक बनाते हैं.
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
रिलीज होते ही फैंस ने इस गाने को भरपूर प्यार दिया है. यूट्यूब कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इसे “सुपर सॉन्ग” और “सुपरहिट” बताया है, जबकि कई फैंस रेड हार्ट इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


गाने की पूरी टीम
- गायक: गोल्डी यादव
- फीचर: अंकिता वर्मा, विशाल
- गीत: मुन्ना मोहित
- संगीत निर्देशक: गौरव रौशन
- वीडियो डायरेक्टर: सतीश राय
- लेबल: वेव म्यूजिक
अगर आप भोजपुरी रोमांटिक गानों के शौकीन हैं, तो ‘राते दिया बुताके’ जरूर देखें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




