35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Duns: खेसारी लाल यादव ने डंस की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमेशा से कोशिश…

Duns: खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. भोजपुरी स्टार इस सफलता से काफी खुश और एक्साइटेड हैं.

Duns: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ 21 फरवरी को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सभी कहानी से लेकर स्टारकास्ट को पसंद कर रहे हैं. खेसारी की डंस भोजपुरी सिनेमा की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली साल 2025 की पहली फिल्म है.

डंस की सफलता पर क्या बोले खेसारी लाल यादव

डंस में हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी दिखाई गई है. फैंस की नजर खेसारी के कमाल के एक्शन पर भी है. थियेटर्स की कुछ तसवीरें भी वायरल हुई, जिसमें लोगों को सीटी और ताली बजाते हुए देखा गया. फिल्म के प्रति दर्शकों का जोश देखकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, मैं अपने आपको काफी भाग्यशाली समझता हूं कि दर्शकों का मुझे शुरू से ही बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला है.”

दर्शकों को खेसारी लाल यादव ने तहे दिल से किया शुक्रिया

भोजपुरी स्टार ने आगे कहा, ”हमारी फिल्म ‘डंस’ को लेकर जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है, वह मुझे रोमांचित कर रहा है. मैं अपने दर्शकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मेरी हमेशा से कोशिश रहती है कि अपने दर्शकों के लिए ऐसी फिल्म लेकर आऊं, जिससे उनका भरपूर मनोरंजन हो. इस फिल्म में भी दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक बधाई के पात्र है कि इतनी अच्छी फिल्म सिनेमाघरों में लेकर आए. उन्होंने फिल्म को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रमोट भी किया है.”

डंस के प्रोड्यूसर ने क्या कहा

डंस के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह ने कहा, ”यह फिल्म काफी अच्छी है और खेसारी लाल यादव जी ने बहुत मेहनत की है. वह प्रमोशन के लिए भी हमारे साथ हमेशा रहे हैं. एक निर्माता के तौर पर हमारी यही कोशिश रहती है कि ऐसी फिल्म दर्शकों के लिए लेकर जिससे उनका पैसा वसूल हो जाए. इस फिल्म मे बिहार का बाल कलाकार और गायक आर्यन बाबू भी अहम किरदार में है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें