28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव का एक जबरदस्त बोलबम गाना हुआ रिलीज, यहां जानें डिटेल्स

भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन 'बम बम लागतर' गाना बहुत ही प्यारा है. इस गाने को जब आप कांवड़ यात्रा पर निकले और डीजे पर लगाए तो डांस करने बिना रहना ना जाए. ऐसी फिलिंग आएगी. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने खुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है. 'बम बम लागतर' सॉन्ग को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

खेसारी लाल यादव का एक और सावन का म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गाया है. गाना रिलीज होते ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. भोले के भक्त इस म्यूजिक वीडियो पर अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. यह बोलबम गाना इतना शानदार है कि कांवड़ लेकर जाने वाले भोले के भक्त इस पर डांस किए बिना रह नहीं सकते हैं. आइए खेसारी लाल यादव के इस नए बोलबम सॉन्ग के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.

यूट्यूब पर हो रहा है ट्रेंड

जैसा कि भोजपुरी दर्शक जानते हैं कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाते हैं. इनका कोई भी गाना आए वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड जरूर करता है. खेसारी का इस साल जब पहला बोलबम सॉन्ग मजनुआ के भाड़ा से आया तो वह भी यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. अब एक और सावन का म्यूजिक वीडियो आया है. इस बोलबम सॉन्ग का ‘बम बम लागतर’ टाइटल है. 

रक्षा गुप्ता भी है साथ

भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन ‘बम बम लागतर’ गाना बहुत ही प्यारा है. इस गाने को जब आप कांवड़ यात्रा पर निकले और डीजे पर लगाए तो डांस करने बिना रहना ना जाए. ऐसी फिलिंग आएगी. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने खुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है. वहीं, इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने काम किया है.

इस दिन हुआ यह गाना रिलीज

‘बम बम लागतर’ सॉन्ग को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं, इस वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है. यह म्यूजिक वीडियो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर 19 जुलाई, 2024 दिन शुक्रवार को अपलोड किया गया है.

Also Read- Smrity Sinha ने बताया कि उस वक्त खेसारी लाल यादव का बर्ताव बहुत ही बुरा था. जानिये क्या है पूरा वाकया  

Also Read- कभी 5-10 रुपए भी नहीं मिलते थे, आज है करोड़ के मालिक, यहां जाने खेसारी लाल यादव का नेटवर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें