Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों को छू लिया है. आज उन्होंने अपना नया गाना ‘डाली के फुलवा’ रिलीज कर दिया है, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. यह गाना लगभग दो घंटे पहले ‘आपन माटी’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ और कुछ ही समय में इसे 800 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने की टीम
‘डाली के फुलवा’ एक सामाजिक और भावनात्मक गीत है, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. अरविंद अकेला कल्लू का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने के बोल चंदन यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत जेपी तिवारी ने दिया है, जो गाने को एक अलग ही एहसास देता है. गीत की धुन धीमी और दिल छू लेने वाली है, जो सुनने वाले को भीतर तक भावुक कर देती है.
कल्लू की आवाज ने बिखेरा जादू
अरविंद अकेला कल्लू अपने डांस और भक्ति गीतों से फैंस का दिल जीत लेते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने सुरों से इमोशन का जादू बिखेरा है. उनकी आवाज में जो सादगी और दर्द है, वह इस गाने को और भी असरदार बना देता है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार गाने की तारीफ कर रहे हैं. गाने में कोई वीडियो नहीं है, बल्कि अरविंद हाथ जोड़े हुए है और उनके पीछे माटी के 2 बुजुर्गों की तस्वीर दिख रही है. सादगी, इमोशन और समाज के लिए एक संदेश, इन तीनों का मेल इस गाने को खास बनाता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: छठी मैया की भक्ति में डूबी अक्षरा सिंह की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: बालविवाह के बाद हक और इज्जत की लड़ाई लड़ने आई माही श्रीवास्तव, रिलीज हुआ ‘उमा’ का धांसू ट्रेलर

