वेलेंटाइन वीक में भोजपुरी सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela URF Kallu) ‘अनाथ’ हो गए हैं. आप भी चौंक गए. दरअसल, अरविंद अकेला का नया भोजपुरी होली सॉन्ग (New Bhojpuri Holi Song) रिलीज हुआ है. जिसके बोल ‘होली में मजनुवा अनाथ हो जाई’ (Holi Me Majnua Anathh Ho Jayee) हैं. इसी गाने पर फैंस कमेंट्स से अरविंद अकेला से सवाल कर रहे हैं.
‘होली में मजनुवा अनाथ हो जाई’
किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला का सॉन्ग ‘होली में मजनुवा अनाथ हो जाई’ रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही उनका गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया है. गाने में अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज है. गाने को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, गाने पर बड़ी संख्या में अरविंद अकेला और अंतरा सिंह प्रियंका के फैन कमेंट्स कर रहे हैं.
युवाओं के हिसाब से बनाया सॉन्ग
गाने के सिंगर और लीड एक्टर अरविंद अकेला की मानें तो उनके गाने को भोजपुरी के यूथ फैंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उनकी कोशिश एक हेल्दी सॉन्ग बनाने की थी और उनकी टीम सफल रही है. नया सॉन्ग ‘होली में मजनुवा अनाथ हो जाई’ के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. गाने में म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. आप भी अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका के गाने को यहां देख सकते हैं.