Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्मों के दर्शक पूरी दुनिया में है. दर्शक भोजपुरी फिल्म के दीवाने है. वहीं काजल राघवानी को भी लोग काफी पसंद करते है. अभिनेत्री काजल के नए अवतार को लोग काफी पसंद कर भी रहे है. भोजपुरी की फिल्म 'नाम बदनाम' के ट्रेलर को रिलीज किया गया है. इसमें काजल गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रही है. काजल ऐसी गैंगस्टर का किरदार निभा रही है, जो अपना भेष बदलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देती है. कागल ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत भी किया है. बताया जा रहा है कि भोजपुरी में एक्शन के फिल्मों को आगे बढ़ाने के लिए इस किरदार पर विशेष ध्यान दिया गया है.
काजल गैंगस्टर का निभा रही किरदार
इस नए फिल्म के ट्रेलर में काजल धमाकेदार एक्शन में नजर आ रही है. फिल्म में काजल दो किरदार निभा रही है. बता दें कि काजल गैंगस्टर के साथ ही इंस्पेक्टर सम्राट सिंह की पत्नी नैना के भी किरदार में है. डायना और नैना दोनों एक ही जैसी दिखती है. काजल एक शातिर और खतरनाक अपराधी के तौर पर दिख रही है. वहीं डायना और नैना के चेहरे एक जैसे होने की वजह से पुलिस नैना को ही गैंगस्टर डायना मान लेती है. दर्शको को काजल राघवानी के इस नए फिल्म का इंतजार है. मालूम हो कि पहली बार दर्शकों को काजल का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.
पहली बार एक्शन अवतार में काजल
भोजपुरी में काजल राघवानी पहली बार एक्शन अवतार में नजर आ रही है. लेकिन उन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया है. वह इसमें फिट नजर आ रही है. उनका किरदार भी ट्रेलर में काफी धमाकेदार नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी को मनोज कुशवाहा ने लिखा है. इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलु है. खास बात यह है कि वह इस फिल्म में अभिनय करते भी नजर आ रहे है. वहीं गौरव झा फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है. इनके और काजल के आसपास ही पूरी कहानी घूम रही है.
Published By: Sakshi Shiva