ePaper

Bhojpuri Film: नीलम गिरी की नई भजपुरी फिल्म ‘मनमोहनी’ का इमोशनल ट्रेलर हुआ रिलीज, ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आते ही फैंस को दिया तोहफा

11 Nov, 2025 4:02 pm
विज्ञापन
Neelam Giri Bhojpuri Film Manmohni Trailer

नीलम गिरी की भजपुरी फिल्म मनमोहनी का ट्रेलर रिलीज, फोटो- इंस्टाग्राम

Bhojpuri Film: ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की नई फिल्म ‘मनमोहनी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में नीलम के दमदार और इमोशनल किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया है. जानिए कहानी, कास्ट और क्रू डिटेल्स.

विज्ञापन

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस नीलम गिरी ने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, उनकी अपकमिंग भोजपुरी मूवी ‘मनमोहनी’ का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो चूका है. इस ट्रेलर ने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है, जिसमें नीलम गिरी का एक अलग और इमोशनल अवतार देखने को मिल रहा है. उनके साथ भोजपुरी एक्टर सतेंद्र सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में जानिए ट्रेलर की खासियत और फिल्म की बाकी डिटेल्स.

यहां देखें ‘मनमोहनी’ का ट्रेलर-

ट्रेलर की खासियत

‘मनमोहनी’ में नीलम गिरी एक तेज-तर्रार लड़की के किरदार में दिख रही हैं, जो अपने पिता के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि यह फिल्म इमोशन, एक्शन और दर्द से भरपूर कहानी पेश करती है.

फिल्म की टीम और कहानी

इस फिल्म को रवींद्र सिंह ने प्रोड्यूस किया है और राज कुमार ने डायरेक्ट किया है. कहानी सभा वर्मा ने लिखी है जबकि म्यूजिक रितेश ठाकुर का है. एडिटिंग अजय सिंह ने की है और गानों के बोल सोनू श्रीवास्तव ने लिखे हैं.

कहानी मनमोहनी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता मुरली प्रसाद के साथ रहती है. उसके पिता एक साधारण मूर्तिकार हैं. जब कुछ लोग बड़ी रकम देकर एक मूर्ति खरीदना चाहते हैं, तो पिता उसे बेचने से इनकार कर देते हैं क्योंकि वह उनकी दिवंगत पत्नी की याद है. इसके बाद पिता की तबीयत बिगड़ जाती है और इलाज के लिए पैसों की कमी होने पर मनमोहनी को अपनी इज्जत कुर्बान करनी पड़ती है. लेकिन तब तक उसके पिता की मौत हो जाती है.

कहानी समाज की सच्चाइयों, मजबूरियों और एक बेटी के संघर्ष को बयां करती है

फैंस की प्रतिक्रिया

फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दर्शक नीलम गिरी की एक्टिंग और उनकी इमोशनल एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Kajal Raghwani Bhojpuri Song: काजल राघवानी का नया भोजपुरी गाना ‘सर्दी से कापा तानी’ रिलीज, शिल्पी राज की आवाज और देसी बीट्स ने जीता फैंस का दिल

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें