Bhojpuri Film: नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोजपुरी सिनेमा में देवी भक्ति से जुड़ी एक नई फिल्म ‘बिटिया दुर्गा मईया के’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म का ट्रेलर 2 दिन पहले कैप्टन वॉच हिट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और दर्शक लगातार ‘जय माता दी’ के जयकारे लगा रहे हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म की निर्माता रामानंद सागर के ‘रामायण’ की माता सीता यानी दीपिका चिखलिया हैं.
ट्रेलर की कहानी
ट्रेलर में फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही मां दुर्गा की सच्ची भक्त होती है. शादी के बाद जब वह अपने ससुराल और गांव जाती है तो उसे पता चलता है कि वहां देवी की पूजा तक नहीं होती है. गांव के मंदिर के दरवाजे पर भी ताला लटका दिया गया है. गांव के लोग और प्रधान, देवी भक्ति के खिलाफ खड़े नजर आते हैं. वो लड़की चाहे जितनी कोशिश करे, लोग उसकी आस्था को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन मां दुर्गा अपनी भक्त को कभी अकेला नहीं छोड़ती. हर मुश्किल वक्त में देवी उसके साथ खड़ी रहती हैं.
फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म का उद्देश्य है कि जब भक्त की आस्था पर कोई चोट करता है तो खुद मां दुर्गा अपने भक्त की रक्षा के लिए सामने आती हैं और अन्याय करने वालों को सबक सिखाती हैं. फिल्म में श्रुति राव, निसार खान, विनोद मिश्रा और नीलम पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे. बता दें, ट्रेलर को अब तक 1.9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. यूट्यूब पर फैंस इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है. किसी ने इसे नवरात्रि का शानदार तोहफा बताया. तो किसी ने इस फिल्म की कहानी को बेहतरीन कहा है.

