भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते है. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिग पर चले जाते है. बीते दिनों सिंगर का ‘गुरही जलेबी’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब उनका नया गाना ‘गुरही जलेबिया ले अईहा बलम’ (Gurahi Jalebiya Le Aaiha Balam) रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है. गाने में समर सिंह ने ढेढ़ भोजपुरिया स्टाइल दिया है. इस गाने को समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने को समर और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. दोनों की आवाज काफी अच्छी लग रही है. समर के गाने के कोरियोग्राफर सन्नी सोनकर हैं. इसके लिरिक्स एस के आनंद ने लिखे हैं. वीडियो का डायरेक्शन अनूप गुप्ता, तो म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Bhojpuri Devi Geet: समर सिंह का नया गाना ‘गुरही जलेबिया ले अईहा बलम’ रिलीज, देखें धमाकेदार VIDEO
Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी सुपस्टार समर सिंह का नया गाना गुरही जलेबिया ले अईहा बलम' रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. ऑडियंस वीडियो को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे है.
By Ashish Lata
Modified date:
By Ashish Lata
Modified date:
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
