भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते है. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिग पर चले जाते है. बीते दिनों सिंगर का 'गुरही जलेबी' रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब उनका नया गाना ‘गुरही जलेबिया ले अईहा बलम’ (Gurahi Jalebiya Le Aaiha Balam) रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है. गाने में समर सिंह ने ढेढ़ भोजपुरिया स्टाइल दिया है. इस गाने को समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने को समर और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. दोनों की आवाज काफी अच्छी लग रही है. समर के गाने के कोरियोग्राफर सन्नी सोनकर हैं. इसके लिरिक्स एस के आनंद ने लिखे हैं. वीडियो का डायरेक्शन अनूप गुप्ता, तो म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए