23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: फेक वीडियो ने छीना करियर, गुपचुप शादी कर पति संग वृंदावन जा बसी ये भोजपुरी एक्ट्रेस

Bhojpuri: भोजपुरी में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने बहुत मेहनत करके इस इंडस्ट्री में पहचान हासिल की है. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिनका करियर एक फेक वीडियो के कारण बर्बाद हो गया. हालांकि अब वह शादी कर वृंदावन बस चुकी है और कृष्ण भक्ति में लीन रहती है.

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी अभिनेत्रियां आती हैं और खूब नाम कमाती हैं. लेकिन कुछ के साथ ऐसा हादसा होता है, जिससे उनकी जिंदगी में सबकुछ बदल जाता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं प्रियंका पंडित, जिन्होंने कभी इस इंडस्ट्री में खूब काम किया, मगर फिर एक गलत घटना ने उनसे सबकुछ छीन लिया, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी और वह बहुत अकेली हो गई थी.

फेक MMS ने जिंदगी को किया बर्बाद 

प्रियंका पंडित ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रितेश पांडे जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में की थीं. उनके फैन्स उन्हें खूब पसंद करते थे. लेकिन तभी अचानक एक फेक MMS वायरल हुआ, जिससे उनकी इमेज को बहुत नुकसान पहुंचा. इस वीडियो के कारण उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया और उनकी पर्सनल लाइफ भी टूट गई. उनका बॉयफ्रेंड भी उनसे अलग हो गया. इसके बाद प्रियंका पूरी तरह अकेली पड़ गई और इतनी मुश्किलें झेलने के बाद उन्होंने एक नया रास्ता चुना. उन्होंने ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी और खुद को कृष्ण भक्ति में लीन कर लिया. 

कृष्ण भक्ति में डूबी रहती है एक्ट्रेस 

प्रियंका ने प्रेमानंद जी महाराज को अपना गुरु मान लिया और अब वृंदावन में बस गई हैं. वहां वो कृष्ण भक्ति में दिन-रात लगी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अब सिर्फ भक्ति से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले प्रियंका ने अपनी शादी की खबर देकर सबको चौंका दिया. उन्होंने अपनी वेडिंग तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो अपने पति का हाथ पकड़े नजर आई. उनके पति का नाम सोशल मीडिया पर हरि सेवक लिखा है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने पति का पूरा चेहरा नहीं दिखाया. शादी भी उन्होंने बहुत गुपचुप तरीके से की और अब पति के साथ वृंदावन में भगवान की सेवा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रितेश पांडे, ‘सब राउरे बा ऐ सरकार’ गाने में महादेव से प्रार्थना करते दिखे एक्टर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: एक और इमोशनल सॉन्ग, भगवान करस के बाद इस गाने में भी छलका पवन सिंह का दर्द, गली-गली घूम प्रमिका को ढूंढते दिखे एक्टर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel