रांचीः झारखंड कलाकारों की धरती है. यहां की प्रकृति भी एक अलग ही सुर-ताल का अहसास कराती है. इसी माटी में एक कालजयी प्रेम कथा पनपी थी. जिसके नायक थे छैला संदु. छैला संदु की मार्मिक प्रेम कथा को जय श्री कृष्ण फिल्म प्रोडक्शन पर्दे पर उतार रहा है.
सिनेस्टार राहुल सिंह और सिनेतारिका तनु श्री के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म छैला संदु में रांची के युवा अभिनेजा रौकी उज्जवल ने भी एक बेहतरीन किरदार निभाया है. पोस्टर देखकर ही लग रहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से साफ सुथरी व संपूर्ण पारिवारिक है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड के खूबसूरत लोकेशन में की गई है.
यह फिल्म मार्च महीने में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर फरवरी माह में लांच होने वाला है. फिल्म का पहला पोस्टर पिछले सप्ताह जारी किया गया था. लीड रोल में राहुल सिंह काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके साथ तनु श्री अपनी मोहक अदा से दर्शकों का मन मोह लेंगी. अपनी पहली ही सुपरहिट भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नं० 2 से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बना चुके राहुल सिंह एक बार फिर रुपहले पर्दे पर काफी अलग किरदार से खूब धमाल मचाने वाले हैं.
फिल्म के निर्माण की बात की जाये तो यह फिल्म हर पहलू पर काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माई गयी है. फिल्म के निर्माता राजेंद्र बगड़िया जबकि सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन हैं. फिल्म के निर्देशक संजय आर निषाद हैं. इस फिल्म में सिने दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सांग को भी जगह दी गई है जिसमें भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अदाकारा आकांक्षा दूबे जलवा बिखेरने वाली हैं.
लेखक मनोज कुमार शर्मा ने अभिनेता रौकी उज्जवल के साथ गांवों में घूम घूम कर छैला संदू की कहानी पर बहुत शोध और परिश्रम किया है. ताकि फिल्म जनश्रुति या लोककथा से बिल्कुल जुड़ाव रखे तथा छोटी छोटी बारीकियों पर भी ध्यान दिया जा सके. मुकेश सावन का कहना है कि बिल्कुल साफसुथरी यह फिल्म झारखंड के दर्शकों के दिल को छू जायेगी.