9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby John Teaser Review: ओरिजिनल नहीं, रीमेक है ये फिल्म की कहानी, क्या रीमेक फैक्टर बनाएगा या बिगाड़ेगा खेल

वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' फिल्म का टीजर लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है. तमिल फिल्म 'थेरी' के इस रीमेक में वरुण धवन एक एक्शन-पैक किरदार निभा रहे हैं, जाने टीजर में क्या कुछ है नया.

Baby John Teaser Review: वरुण धवन का नया टीजर ‘बेबी जॉन’ हाल ही में रिलीज हुआ, और इसे देखकर फैन्स में अलग ही एक्साइटमेंट है. वरुण, जो लंबे समय से एक दमदार कमबैक की तलाश में थे, इस बार फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. टीजर में कई शॉकिंग एलिमेंट्स हैं, जिनमें उनका डबल रोल और फिल्म के दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने लोगों का ध्यान खींचा है.  ‘बेबी जॉन’ असल में तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रिमेक है, जिसे डायरेक्टर एटली ने प्रेजेंट किया है. 

क्या होगा वरुण का रोल 

फिल्म में वरुण धवन एक कॉप का रोल निभा रहे हैं, साथ ही एक ऐसे पेरेंट का किरदार भी जिनके पास अपनी फैमिली और अपने बच्चे की सुरक्षा का जिम्मा है. टीजर में ये दोनों शेड्स देखने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है. फिल्म के प्रमोशन में अब तक कोई निगेटिव एलिमेंट नहीं दिखा है, जो इसे और भी इंट्रेस्टिंग बना रहा है.

Baby John Teaser Review
Baby john

क्या बनाएगा रीमेक फैक्टर खेल?

मास सिनेमा के दीवाने फैन्स के लिए ‘बेबी जॉन’ एक परफेक्ट ट्रीट हो सकती है. इस बार फिल्म में सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि फैमिली और रिवेंज का एंगल भी ऐड किया गया है, जो इसे फुल फैमिली एंटरटेनर बनाता है. एटली ने फिल्म में कुछ असली घटनाओं को भी शामिल किया है, जिससे फिल्म को देखने का एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा.

वरुण का दमदार परफॉर्मेंस और सलमान का कैमियो

वरुण धवन का टीजर में स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त है, और उनके एक्शन सीन्स पर सीटी और तालियों की गारंटी है. साथ ही, सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी फिल्म में होने की खबर है, जो दर्शकों में एक अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट लाता है. सलमान, वरुण के कैरेक्टर के गुरु बनकर एंट्री करने वाले हैं, जो फिल्म के लिए एक बड़ा हाईलाइट होगा. 

क्या रीमेक फैक्टर करेगी डिलीवर?

रीमेक की दुनिया में, जहां अक्सर फिल्में अपना ओरिजिनल चार्म खो बैठती हैं, ‘बेबी जॉन’ का रियल मैजिक इसकी री-इमैजिनेशन में है. फिल्म को सिर्फ कॉपी नहीं किया गया है बल्कि इसे नया ट्विस्ट दिया गया है ताकि ऑडियंस को एक फ्रेश और एंगेजिंग एक्सपीरियंस मिले. 

टीजर का वर्डिक्ट 

‘बेबी जॉन’ के टीजर ने बिना किसी कमी के फुल मार्क्स बटोरे हैं. वरुण धवन का परफॉर्मेंस दमदार दिख रहा है, और फिल्म का म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी टॉप लेवल का है. ये फिल्म वरुण के लिए एक सॉलिड कमबैक साबित हो सकती है, और टीजर देखकर ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

Also read:Baby John Taster Cut: फाइनली, ‘बेबी जॉन’ का खूंखार टीजर रिलीज, कभी सिंगल डैड तो कभी पुलिस ऑफिसर बन छाए Varun Dhawan

Also read:Baby John: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ से जैकी श्रॉफ का खतरनाक टीजर रिलीज, बब्बर शेर बन इस दिन मचाएंगे तबाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें