Athiya Shetty KL Rahul: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वह जल्द ही नाना बनने वाले हैं. उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वह मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस को अक्सर अपना बेबी बंप प्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. अथिया रियल लाइफ में काफी प्राइवेट पर्सन है, ऐसे में उन्होंने अभी तक फैंस को अपनी डिलीवरी डेट नहीं बताई थी. हालांकि अब सुनील शेट्टी ने इसका खुलासा कर दिया है.
कब होगी अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बच्चे की डिलीवरी
चंदा कोचर संग पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अथिया और केएल राहुल का पहला बच्चा होने वाला है. पूरा परिवार काफी ज्यादा एक्साइटेड है. सुनील से पूछा गया कि शेट्टी परिवार में डिनर टेबल पर बातचीत कैसी होती है, तो उन्होंने जवाब दिया, “अभी, शायद मेरे नाती के बारे में. कोई अन्य बातचीत नहीं है और हम कोई अन्य बातचीत नहीं चाहते हैं. हम मार्च में अपने नाती या फिर नातिन से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया को बताया खूबसूरत
सुनील शेट्टी ने यह भी साझा किया कि उन्हें लगता है कि अथिया अब ‘सबसे खूबसूरत’ दिखती हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे परिवार में हर चीज बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, चाहे वह लड़का हो, चाहे वह लड़की हो, कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने हमेशा सोचा है कि जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती है, तो वह सबसे खूबसूरत लगती है.”
अथिया-राहुल ने कब की थी शादी
‘हीरो’, ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली अथिया ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद जनवरी 2023 में भारतीय क्रिकेटर राहुल से शादी की थी. उनकी शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और फ्रेंड्स शामिल हुए थे.