7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो में सिद्धू की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार…

पंजाब में हुए चुनावों में नवजोत सिंह सिद्धू हार गए है. जिसके बाद इंटरनेट पर उनके द कपिल शर्मा शो में लौटने और अर्चना के फिर से बेरोजगार होने से जुड़े मीम्स बन रहे हैं. अब अर्चना ने इसपर खुलकर बातचीत की है.

द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फौलॉइंग है. कपिल शर्मा के शो में बतौर जज के रुप में अर्चना पूरन सिंह काफी लंबे समय से दिखाई दे रही हैं. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू यहां बैठते थे. हालांकि समय-समय पर फैंस के साथ-साथ स्टारकॉस्ट सिद्धू को लेकर उनका जमकर उड़ाते हैं. अब एक बार फिर से जब नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में हुए चुनाव में हार गए. जिसके बाद इंटरनेट पर उनके द कपिल शर्मा शो में लौटने और अर्चना के फिर से बेरोजगार होने से जुड़े मीम्स बन रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में अर्चना पूरण सिंह ने कहा, “मैं इन मीम्स से प्रभावित नहीं हूं क्योंकि यह कोई नई बात नहीं है. वो जज की कुर्सी छोड़कर राजनीति में शामिल हुए है. इस वक्त शो में मेरा विशेश रोल है. जिसे पूरी लगन के साथ मैं कर रही हुं. लेकिन किसी तरह जब सिद्धू के साथ कुछ नया होता है, तो मीम्स बनते हैं, मुझ पर. अजीब नहीं है”.

उन्होंने आगे कहा, सोशल मीडिया पर लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे मेरे पास केवल यही काम है और जीवन में कोई दूसरा काम नहीं है. अगर कभी सिद्धू वापस आने का फैसला करता है या चैनल या शो के निर्माता सिद्धू को वापस चाहते हैं, तो मैं हमेशा तैयार हूं. आगे बढ़ने के लिए और कुछ और प्रोजेक्ट खोजने के लिए”.

आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह साल 2019 में इस शो से जुड़ी थीं और तब से ही वह शो का हिस्सा बनी हुई हैं. उनपर शो में भी कई बार सिद्धु को लेकर मजाक किया जाता है. हालांकि वो उनको हंसकर टाल देती है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने जब साल 2021 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था, तब भी अर्चना पूरन सिंह का नाम ट्विटर पर ट्रेंड हुई था. लोगों ने उन दोनों को लेकर कई हंसी वाले मीम्स बनाये थे. अर्चना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कबी भी सिद्धु से दिक्कत नहीं थी. आज अगर वे आने चाहे तो आ सकते हैं. उनके पास कई और बी नये प्रोजेक्ट्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें