14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुज कपाड़िया छोड़ रहे ‘अनुपमा’? अब एक्टर ने वायरल खबरों पर तोड़ी चुप्पी

गौरव ने खन्ना ने अनुपमा शो छोड़ने के बारे में कहा कि वो पूरी तरह से लोकप्रिय शो के लिए समर्पित हैं. उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहूंगा कि मैं पूरी तरह से अनुपमा के लिए समर्पित हूं. मुझे राजन शाही के अनुज के संस्करण पर पूरा भरोसा है. मैं शो के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं."

टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) जब से राजन शाही के शो अनुपमा में शामिल हुए हैं तब से वो प्रशंसकों के फेवरेट बने हुए हैं. शो में वो अनुज कपाड़िया का किरदार निभाते हैं. फैंस को उनकी और अनुपमा यानी रूपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबरें सुर्खियां में है. अब एक्टर ने खुद इस बाबत चुप्पी तोड़ी है.

मैं पूरी तरह से अनुपमा के लिए समर्पित

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में गौरव ने खन्ना ने शेयर किया कि वो पूरी तरह से लोकप्रिय शो के लिए समर्पित हैं. उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहूंगा कि मैं पूरी तरह से अनुपमा के लिए समर्पित हूं. मुझे राजन शाही के अनुज के संस्करण पर पूरा भरोसा है. मैं शो के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.” अपने किरदार के बारे में गौरव ने कहा, “जब मुझे किरदार के बारे में बताया गया तो मुझे पता था कि यह अब तक निभाये गये किरदारों से अलग होग. इसलिए अनुज कपाड़िया का रोल लोगों को इतना प्रिय हो गया.”

एक बार ऐसा किरदार निभाने का मौका मिलता है

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें स्क्रीन पर कम समय मिलना उन्हें परेशान करता है? इस बारे में गौरव ने कहा कि वो अनुज कपाड़िया के किरदार को निभाने के लिए आभारी हैं. एक्टर ने कहा, “मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं और मुझे लगता है कि यह शो अलग है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली हूं. जीवन में एक या दो बार एक अभिनेता को टीवी पर एक प्रतिष्ठित भूमिका निभाने का मौका मिलता है और मैं इसके लिए आभारी हूं.”

पारस कलनावत का कॉन्ट्रैक्ट खत्म

गौरव खन्ना ने साफ कर दिया है कि वह शो नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं हाल ही में पारस कलनावत को शो से बाहर कर दिया गया था. उनका कॉन्ट्रैक्ट तब खत्म कर दिया गया जब निर्माताओं ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को बिना बताए साइन कर लिया है. पारस ने अपनी सफाई में कहा था कि, उन्होंने झलक दिखला जा 10 को साइन नहीं किया था जब निर्माताओं ने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था.

Also Read: अदनान सामी ने इस वजह से इंस्टाग्राम से डिलीट किये थे सारे पोस्ट, अब सिंगर ने खुद किया खुलासा
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर अनुपमा

गौरतलब है कि, सीरयल अनुपमा टीआरपी लिस्ट पर पिछले कई महीनों से टॉप पर बरकरार है. इसकी कहानी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और शो में कई नये किरदारों की इंट्री भी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें