12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: छोटी अनु की वजह से इस किरदार की सीरियल में होगी मौत, बदल जाएगी अनुपमा की जिंदगी

सीरियल अनुपमा में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है. जिसके बाद अनुपमा की पूरी जिंदगी बदल जाएगी. वह अमेरिका में अकेले अपनी जिंदगी जीएगी. हालांकि उससे पहले अब एक कार एक्सीडेंट में छोटी अनु और किंजल की मौत हो सकती है.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा हमेशा से ही दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. अब अनुपमा एक बार फिर मुसीबत में पड़ जाएगी, क्योंकि लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा लगातारा किंजल और तोशु की बेटी परी को प्यार कर रही है, जिसको देखकर छोटी अनु बिल्कुल भी खुश नहीं है. छोटी अनु को मालती देवी (अपरा मेहता) ने उकसाया है, जो उसे बताती है कि अनुपमा अपने बच्चों, खासकर किंजल (निधि शाह) की बेटी परी को अपने गोद लिए हुए बच्चे से ज्यादा प्यार करती है. छोटी अनु को यकीन है कि अनु उससे अधिक प्यार नहीं करती है, और वह अपनी मां अनु द्वारा परी और किंजल के साथ अधिक समय बिताने से प्रभावित होती दिख रही है.

किंजल की कार एक्सीडेंट में हुई मौत

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि छोटी अनु को इस बात से जलन हो रही है कि कैसे अनुपमा परी को अपनी बाहों में पकड़ रही है और फिर वह उसके साथ बैठने की जिद करने लगती है. जबकि अनु और किंजल ने उसे शांत करने की कोशिश की और कहा कि आगे कार में जगह नहीं है और वह पीछे बैठ सकती है, बाद में कार का एक्सीडेंट हो जाता है, जहां ऐसा लगता है कि किंजल की जान चली गई है और अनु की हालत काफी खराब है. वह परी और छोटी अनु के साथ कार में फंसी हुई है. क्या छोटी अनु को भी अपनी जान गंवानी पड़ेगी? क्या अनुपमा भागने और परी और छोटी अन्ह को बचाने में कामयाब होगी?

अनुपमा में जल्द आने वाला है लीप

अनुपमा कहानी में एक प्रमुख मोड़ की ओर बढ़ रही है. ऐसा लगता है कि निर्माता शो में आने वाले ट्विस्ट के साथ एक बार फिर टीआरपी चार्ट पर टॉप स्थान का दावा करने के लिए तैयार हैं. कुछ समय पहले, चैनल ने अनुपमा का एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें अनुपमा फिर से अमेरिका पहुंच जाती है और छोटी अनु को याद करती है. अनुपमा के नए प्रोमो के अनुसार, 21 दिसंबर 2023 से यह शो दर्शकों को अमेरिका में अनुपमा की नई यात्रा पर ले जाएगा, जहां वह वेट्रेस के रूप में काम करती है. प्रोमो में अनुपमा अपने सूटकेस के साथ अमेरिका में उतरती नजर आ रही हैं. वह अपना सामान लावारिस छोड़कर किसी से पता पूछती है. उसका सामान लूट लिया जाता है और उसे एक अनजान देश में मुश्किल स्थिति में छोड़ दिया जाता है.

रेस्तरां में काम करके खाना खाती है अनुपमा

इसके अलावा, प्रोमो में, भूखी अनुपमा एक रेस्तरां में पहुंचती है और एक आदमी को खाना खाते हुए देखती है. वहां का एक कर्मचारी अनुपमा को देखता है और उसे अंदर जाने देता है. वह उसे खाने के लिए खाना देती है और उसे कैफे में काम करने देती है. अनुपमा वहां काम करके अपनी नई जिंदगी शुरू करती है. वह अजनबियों में प्यार ढूंढने की कोशिश करती है, जबकि उसका अपना परिवार उससे मुंह मोड़ लेता है. प्रोमो में अनुपमा और अनुज के हिट-एंड-मिस मोमेंट को उस रेस्तरां में भी दिखाया गया है. जहां अनुपमा काम करती है. जब रेस्तरां को अनुज कपाड़िया का फोन आता है, तो अनुपमा फोन किसी और को सौंप देती है.

अनुपमा में लीप के बाद आएंगे कई ट्विस्ट

हाल ही में एक इंटरव्यू में निधि शाह ने अनुपमा में अपनी वापसी के बारे में बात की थी. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने अपकमिंग लीप का सपोर्ट करने के लिए शो में दोबारा प्रवेश किया है. उन्होंने कहा, “चूंकि शो में लीप आने वाला है, इसलिए कहानी को उसके अनुसार आकार देने की जरूरत है. हमें लीप के लिए कुछ पिछली कहानी दिखानी थी. राजन सर चाहते थे कि मैं शो में वापस आऊं क्योंकि हमें दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करने की जरूरत थी.”

Also Read: Anupama Leap: मनीषा गोयनका की सीरियल में होगी एंट्री, अमेरिका में अनुपमा के बनेंगे हमदर्द

लीप के बाद शो में नए कलाकार शामिल होंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैरिस्टर बाबू फेम अभिनेत्री औरा भटनागर बडोनी शो में छोटी अनु का किरदार निभा सकती हैं, जबकि अभिनेत्री प्रिंसी प्रजापति अनुपमा में लीप के बाद बड़ी परी का किरदार निभा सकती हैं. अनुपमा में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, अश्लेषा सावंत, मुस्कान बामने, आशीष मेहरोत्रा, अधिक मेहता, निधि शाह और निशि सक्सेना जैसे कलाकार हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel