Anupama Spoiler 6 August: सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में बरखा इस बात से परेशान है कि अनुज क्या घोषणा करने वाला है. दूसरी तरफ शाह परिवार रक्षाबंधन मनाता है और इस दौरान डॉली काफी भावुक हो जाती है. काव्या, किंजल, डॉली और बाबूजी कपाड़िया हाउस जाने का फैसला करते है.
अनुपमा लेटेस्ट ट्रैक
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और समर की बातें बरखा सुन लेती है. समर, अनुज को उसके बिजनेस टेंडर के लिए आर्थिक रूप से मदद के लिए थैंक्यू कहता है. अनुज उसे समझाता है कि उसे पूरी उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा काम करेगा. बरखा सोचती है कि वो अनुपमा के बच्चों पर इतना मेहरबान है.
वनराज ने भेजा पाखी को कपाड़िया हाउस
वनराज अपनी बेटी पाखी को समझाता है कि उसने जो किया वो एक गलती थी, लेकिन उसने उसकी काफी मदद की है. वनराज कहता है इस लड़ाई की वजह से कपाड़िया अब शाह परिवार नहीं आ पाएंगे और ये अच्छा है. वहीं, पाखी को कपाड़िया के घर जाने से वनराज नहीं मना करता.
पाखी पहुंची कपाड़िया हाउस
वनराज, लीला से कहता है कि अगर उसने पाखी को वहां जाने से रोका होता, तो वो फिर हंगामा करती और शायद डिप्रेशन में चली जाती. पाखी को अपने घर देखकर उसके आने का कारण अनुपमा पूछती है.छोटी अनु, पाखी को देखकर खुश हो जाती है और उसे घर के अन्दर ले जाती है. पाखी को लगता है कि अनुपमा ने उसे माफ कर दिया, लेकिन अनुपमा उसके सामने साफ कर देती है कि उसने उसे माफ नहीं किया.
अनुपमा ने पाखी से कही ये बात
अनुपमा उसे याद दिलाती है कि कैसे उसने उसे घर से बाहर जाने के लिए कहा था. साथ ही वो सारे बुरी बातें भी जो पाखी ने अपनी मां को कहे थे. अनुपमा कहती है, तू अनु को ताने देती है ना, लेकिन मेरी नयी बेटी चंद दिनों में मुझे इतना समझ गई जितना तू मुझे सालों में समझ गई. तेरी मां तेरी तरह बेगैरत नहीं है.