11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Today Episode: रक्षाबंधन मनाने शाह परिवार पहुंचा कपाड़िया हाउस! अनुपमा करेगी उनका स्वागत?

अनुपमा का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. रक्षाबंधन के त्योहार पर अनुपमा इस बार शाह परिवार नहीं जा पाएगी. किंजल, काव्या और डॉली कपाड़िया हाउस जाने का प्लान बनाती है. इसमें उनका साथ बाबूजी भी देते है. वनराज, पाखी को वहां जाने से रोकता है.

Anupama Spoiler 5 August: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) टीआरपी रेस में फिर से सबसे आगे है. अनुपमा ने शाह परिवार में नहीं लौटने का फैसला तो कर लिया है, लकिन इससे वो काफी दुखी है. पाखी अपनी मां से माफी मांगना चाहती है, लेकिन वनराज ने उसे कपाड़िया हाउस जाने से रोक लिया.

कपाड़िया हाउस में रक्षाबंधन

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु रक्षाबंधन मनाने के बारे में अनुपमा से कहती है. अनुपमा कहती है वो इसे बड़ी धूमधाम से मनाएंगी. अनु शाह हाउस जाने के बारे में पूछती है, लेकिन अनुपमा इसके लिए नहीं मानती. वहीं, शाह परिवार में वनराज रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने के लिए कहती है ताकि पाखी का ध्यान बंट सके.

बरखा है इस बात से परेशान

वनराज सारे परिवार वालों को पाखी से पिछले दिन की बात नहीं करने के लिए कहता है. लीला भी वनराज की बात में हामी भरती है. कपाड़िया हाउस में बरखा को ये सोचकर घबराहट होती है कि वो क्या घोषणा करने वाला है. अंकुश, बरखा को शांत कराता है और कहता है कि इसके बारे में वो ज्यादा ना सोचे.

Also Read: Anupama Today Episode: पाखी को हुआ अपनी गलती का एहसास, क्या अपनी बेटी को माफ करेगी अनुपमा?
डॉली का आई अनुपमा की याद

अंकुश और बरखा की बातों को अनुज सुन लेता है. शाह हाउस में राखी सेलिब्रेट होता है. डॉली, अनुपमा को यादकर रोती है और कहती है कि उससे मिलने वो कपाड़िया हाउस जाएगी. पाखी, वनराज पर इल्जाम लगाती है उसे उसने नहीं रोका जब वो अनुपमा को बुरा-भला कह रही थी तब. काव्या औऱ डॉली, अनुपमा से मिलने का प्लान बनाती है.

समर पहुंचा कपाड़िया हाउस

समर राखी के लिए कपाड़िया हाउस पहुंचता है. अनु शाह को राखी के लिए बुलाती है. किंजल, काव्या, डॉली, बाबूजी और जिग्नेश कपाड़िया हाउस जाते है. वनराज, पाखी को वहां जाने से रोकता है. अब देखना होगा पाखी अपने पिता की बात मानती है या नहीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel