Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपनी दमदार कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. नए प्रोमो जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में ताल से ताल प्रतियोगिता में राही और अनु आमने सामने आए. दोनों को जीतने की भूख है, इसलिए मंच पर अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी बीच राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.
अद्रिजा रॉय ने अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा
राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने शो के आने वाले ट्विस्ट और टर्न से पर्दा उठाया. उन्होंने इंडिया फोरम संग बातचीत में कहा, “राही होने के नाते, यह एक बेहद खास और भावुक पल है, क्योंकि जिस दिन का हम इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गया. एक ही मंच पर खड़े होकर अपनी मां अनुपमा के साथ डांस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करना, कुछ ऐसा है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. हम दोनों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और तैयारी जोरदार हो रही है. एनर्जी और जुनून टॉप पर है. यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारे सफर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है. मेरे लिए, यह सिर्फ जीत या हार की बात नहीं है, यह पूरे मन से नृत्य करने और अपनी मां के साथ खुद को साबित करने की बात है.”
आने वाले एपिसोड्स में आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट
राही ने बताया कि आने वाले एपिसोड्स में दोनों किरदार के बीच के मजबूत रिश्ते को दिखाया जाएगा. आने वाले ट्विस्ट में न सिर्फ शानदार डांस परफॉर्मेंस होगा बल्कि जबरदस्त भावनात्मक ड्रामा भी देखने को मिलेगा. फैंस ये देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं कि किसने बाजी मारी है और कौन हार के बाद कैसा बर्ताव करेगा.

