ePaper

Anupama: ‘अनुपमा’ की राही को मिला उसका असली प्रेम, जानें अद्रिजा रॉय किससे कर रही सगाई, शादी को लेकर सामने आया ये अपडेट

24 Jan, 2026 9:16 am
विज्ञापन
Adrija Roy engagement

अनुपमा फेम अद्रिजा रॉय की सगाई, फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama: अनुपमा फेम अद्रिजा रॉय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. एक्ट्रेस कल यानी 25 जनवरी को सगाई करने वाली है. जी हां, एक्ट्रेस किससे सगाई कर रही है, इसके बारे में आपको बताते हैं. शो में अद्रिजा, राही का किरदार निभाती है.

विज्ञापन

Anupama: जो दर्शक सीरियल अनुपमा देखते हैं, उन्हें राही के बारे में पता होगा. राही का किरदार एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय निभाती है. वह शो में अनुपमा की बेटी का रोल निभा रही है. सीरियल में तो राही की जोड़ी प्रेम के साथ बनी है और उसकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. फैंस को उनके ऑन स्क्रीन प्यार के बारे में तो पता है, लेकिन उनके ऑफ स्क्रीन लव के बारे में नहीं पता होगा. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश अय्यर से सगाई करने वाली है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं.

25 जनवरी को विग्नेश अय्यर से सगाई कर रही अद्रिजा रॉय

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अद्रिजा रॉय और विग्नेश अय्यर 25 जनवरी को मुंबई में सगाई करने वाले हैं. दोनों की सगाई एक फार्महाउस पर होगी और इसमें उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

जानिए कब और कहां हुई थी दोनों की पहली मुलाकात?

रिपोर्ट के अनुसार, अद्रिजा रॉय ने बताया, “ हम दोनों पहली बार पिछले साल अपने एक कॉमन दोस्त की पार्टी में मिले थे. हमें एक-दूसरे की पर्सनैलिटी तुरंत पसंद आ गई, और उसने मुझे बेहतर तरीके से जानने में दिलचस्पी दिखाई. फिर उसके बाद हम दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम पर शुरू हो गई और हमने मिलने का प्लान बनाया.हम जून की शुरुआत में अपनी पहली डेट पर गए. मुझे लगता है कि हमारी पर्सनैलिटी ही थी जिसने हमें करीब लाया. हम दोनों बहुत सॉफ्ट और डाउन-टू-अर्थ हैं. मैं हमेशा से किसी ऐसे इंसान के साथ रहना चाहती थी जो मेरी इंडस्ट्री से बाहर का हो और वह बिल्कुल सही लगा. हमें लगता है कि हम सोलमेट्स हैं.”

कब होगी दोनों की शादी?

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा फेम अद्रिजा रॉय ने अपनी सगाई के लिए प्रोडक्शन टीम से तीन दिन की छुट्टी ली है. शादी को लेकर एक्ट्रेस ने बताया, “हम दोनों इस साल शादी नहीं करना चाहते. वह साउथ इंडियन है और मैं बंगाली हूं, तो हमारे कल्चर काफी अलग है. मेरा सपना है कि मैं साउथ इंडियन और बंगाली दोनों रीति-रिवाजों से शादी करूं. इसके लिए सही समय और प्लानिंग की जरूरत है, इसलिए हम अगले दो सालों में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं.”

यह भी पढ़ेंAnupama Twist: रजनी की साजिश का पर्दाफाश करेगी अनुपमा? पराग ने कोठारी हाउस को रखा गिरवी, सच जानकर मोटी बा के उड़े होश

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें