Anupama Promo: स्टार प्लस का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एटरटेन कर रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि राही और अनुपमा की टीम ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार है. दोनों के बीच जबरदस्त फेसऑफ होने वाला है. देविका को डांस रानियों में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल जाती है. हालांकि राही इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है.
राही की टीम ने पहला राउंड और स्पेशल पावर जीती
अनुपमा के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि प्रतियोगिता कौन जीतेगा. इसी बीच स्टार प्लस ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें राही को अनुपमा से बदला लेने और संभावित रूप से आसान जीत हासिल करने का एक बड़ा मौका मिला है. प्रोमो में, पहले राउंड के बाद, एंकर राही और उसकी टीम की जीत की घोषणा करते हैं. दूसरी ओर, अनुपमा और उसकी टीम परेशान और चिंतित हो जाती है. एंकर राही को बताती है कि विजेता होने के नाते, उनके पास किसी एक टीम को बाहर करने की स्पेशल पावर है. राही अनुपमा को देखती है,
क्या अनुपमा को डांस प्रतियोगिता से बाहर कर देगी राही
अब जबकि फैसला राही के हाथ में है, बड़ा सवाल यह है कि क्या वह आसान जीत हासिल करने के लिए अनुपमा की टीम को डांस प्रतियोगिता से बाहर कर देगी या फिर उन्हें मौका देने के बारे में सोचेगी. जिन लोगों ने हालिया ट्रैक मिस कर दिया है, उनको बता दें कि फिनाले शुरू हो गया है, जिसमें राही और अनुपमा आमने-सामने हैं. पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान, राही अपनी टीम को विजेता घोषित करती है और अनुपमा की टीम को हारा हुआ कहती है. इससे दोनों में बहस और टकराव शुरू हो जाता है. हालांकि आयोजक दोनों के झगड़े को टीआरपी बूस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और चुपके से सबकुछ रिकॉर्ड कर लेते हैं.

