11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Promo: डांस प्रतियोगिता का पहला राउंड जीती राही, मिला ये खास पॉवर, क्या अनुपमा होगी निशाना

Anupama Promo: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि डांस प्रतियोगिता के पहले राउंड में राही जीत जाती है और उसे एक स्पेशल पॉवर मिलता है. एंकर कहते हैं कि उसे किसी एक टीम को बाहर निकालने का मौका मिलता है.

Anupama Promo: स्टार प्लस का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एटरटेन कर रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि राही और अनुपमा की टीम ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार है. दोनों के बीच जबरदस्त फेसऑफ होने वाला है. देविका को डांस रानियों में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल जाती है. हालांकि राही इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है.

राही की टीम ने पहला राउंड और स्पेशल पावर जीती

अनुपमा के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि प्रतियोगिता कौन जीतेगा. इसी बीच स्टार प्लस ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें राही को अनुपमा से बदला लेने और संभावित रूप से आसान जीत हासिल करने का एक बड़ा मौका मिला है. प्रोमो में, पहले राउंड के बाद, एंकर राही और उसकी टीम की जीत की घोषणा करते हैं. दूसरी ओर, अनुपमा और उसकी टीम परेशान और चिंतित हो जाती है. एंकर राही को बताती है कि विजेता होने के नाते, उनके पास किसी एक टीम को बाहर करने की स्पेशल पावर है. राही अनुपमा को देखती है,

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

क्या अनुपमा को डांस प्रतियोगिता से बाहर कर देगी राही

अब जबकि फैसला राही के हाथ में है, बड़ा सवाल यह है कि क्या वह आसान जीत हासिल करने के लिए अनुपमा की टीम को डांस प्रतियोगिता से बाहर कर देगी या फिर उन्हें मौका देने के बारे में सोचेगी. जिन लोगों ने हालिया ट्रैक मिस कर दिया है, उनको बता दें कि फिनाले शुरू हो गया है, जिसमें राही और अनुपमा आमने-सामने हैं. पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान, राही अपनी टीम को विजेता घोषित करती है और अनुपमा की टीम को हारा हुआ कहती है. इससे दोनों में बहस और टकराव शुरू हो जाता है. हालांकि आयोजक दोनों के झगड़े को टीआरपी बूस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और चुपके से सबकुछ रिकॉर्ड कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: वर्ल्डवाइड सैयारा ने 7 हफ्तों में कमाए इतने करोड़, तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel