22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: ये शख्स उड़ाएगा अनु-अनुज के रिश्ते का मजाक, अनुपमा शुरू करेगी ये नया बिजनेस

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना, अनु के साथ कोठारी हाउस जाएगी, ताकि वह मोटी बा, ख्याति और पराग को अंश और प्रार्थना की शादी के लिए मना सके. हालांकि कोठारी हाउस में राही और मोटी बा अनुपमा की बेइज्जती करेगी. ख्याति अपने बेटी को ताने कसेगी.

Anupama: सीरियल अनुपमा ने फिर से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह वापस पा ली है. शो फिर से नंबर वन की कुर्सी पर आ गया है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अंश और प्रार्थना की शादी अनु करवा रही है. दूसरी तरफ डांस रानियों की पाखी और राही बेइज्जती करती है. हालांकि अनु, सरिता का सपोर्ट करती है और असली गुनाहगार को पकड़ लेती है. तोशू एक बार फिर से अपनी मां को फंसाने की कोशिश करता है. जिसके बाद जनता और मीडिया शाह हाउस के बाहर इकट्ठा होते हैं और डांस रानियों को प्रतियोगिता से बाहर करने की बात करते हैं.

कोठारी हाउस जाएगी अनुपमा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा 15 अगस्त को सेलिब्रेट करती है. उसके बाद वह प्रार्थना से बात करती है क्योंकि वह इस बात से दुखी होती है कि उसकी शादी में उसके माता-पिता नहीं आ रहे. अनु उसे अपने माता-पिता से बात करने के लिए कहेगी. प्रार्थना कहेगी कि उसे डर लग रहा है कि और साथ में अनु को कोठारी हाउस चलने के लिए कहेगी. अनु उसके साथ कोठारी हाउस जाएगी. राही उसकी बेइज्जती करेगी, लेकिन वह उनसे कहेगी कि वह प्रार्थना के लिए वहां आई है. प्रार्थना मोटी बा, ख्याति और पराग को शादी में आने के लिए मनाएगी.

अनुज और अनु के रिलेशनशिप का मजाक उड़ाएगी मोटी बा

ख्याति, प्रार्थना को ताने देगी कि वह अनु पर उससे ज्यादा भरोसा करती है. प्रार्थना उससे कहेगी कि जब उसने सबको गौतम के बारे में बताया तो किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. पराग उससे सवाल करेगा कि क्या वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर अंश से शादी कर रही, क्या ये सही है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा अनु की बेइज्जती करती है. वह उसे वनराज से तलाक और अनुज के साथ बिना शादी किए रहने के बारे में याद दिलाती है. वह अनु और अनुज के रिलेशनशिप का मजाक उड़ाती है. अनु ये सब सुनने के बाद मोटी बा को करारा जवाब देती है. वह फिर अपनी मां के घर जाएगी और अनु की रसोई वाला बोर्ड लेगी. वह उसे फिर से शुरू करने की बात कहेगी.

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel