Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में यह अक्सर नंबर वन पर बनी रहती है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही को एहसास होता है कि वह एक ऐसी बेटी का किरदार निभा रही है, जो नफरत से भरी है और अपनी मां अनुपमा से दूरी बना लेती है.
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में क्या होगा खास
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, अनु अपनी बेटी को प्यार करते और दुपट्टे में आग लगने के बाद उसकी रक्षा करते देखकर खुश हो जाती है. वह अपनी बेटी के प्यार को महसूस करती है और पास्ट को याद करती है. इधर नियति ने अनुपमा के लिए कुछ और ही सोच रखा है.
माही की शादी के खिलाफ है ख्याति
अनुपमा चाहती है कि माही दोबारा शादी कर ले, लेकिन मोती और ख्याति इसके खिलाफ हैं. वे चाहते हैं कि माही आर्यन की विधवा बनकर रहे. राही सबको चौंका देती है क्योंकि वह अनुपमा के साथ खड़ी होती है और पारिवारिक लड़ाई के बजाय सिद्धांतों को चुनती है.
माही की दूसरी शादी करवाने में राही अनु का देगी साथ
अनुपमा को लगता है कि माही को दोबारा शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि उसे प्यार पाने का हक है और उसे एक खुशहाल जिंदगी जीनी चाहिए. अनु, माही को सही जीवनसाथी से मिलवाने की प्लानिंग करती है, जिसमें राही उसका साथ देती है. राही भी चाहती है कि माही फिर से खुश हो जाए. प्रार्थना से तलाक के बाद, गौतम माही की जिंदगी बर्बाद करने की योजना बनाता है और उससे शादी का प्रस्ताव रखता है. हालांकि वह यह सब सिर्फ कोठारी परिवार से बदला लेने के लिए कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Govinda और Sunita Ahuja के तलाक पर बेटी टीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद को इस परिवार का…

