22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Maha Twists: राही को हराकर अनुपमा जीतेगी डांस कॉम्पिटिशन, इस शख्स संग ट्रॉफी करना चाहेगी शेयर, ख्याति होगी आग बबूला

Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाले हैं, क्योंकि अनु आखिकार डांस प्रतियोगिता जीत जाएगी. राही इस जीत को देखकर गुस्से में आग बबूला हो जाएगी और अपने डिसीजन को कोसेगी. इधर ख्याति भी उसे खूब भला बुरा सुनाएगी.

Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में राही और अनु डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ते हैं. वह छोटे छोटे मुद्दे पर लड़ते हैं. जिसका फायदा मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए करते हैं. जहां डांस प्रतियोगिता के पहले राउंड में जस्सी की एक गलती की वजह से डांस रानियों को हार का सामना करना पड़ता है और राही जीत जाती है और खुशी से झूम उठती है.

अनुपमा की टीम को एलिमिनेट नहीं करेगी राही

पहला राउंड जीतने के बाद डांस प्रतियोगिता के आयोजक और जज राही को एक पॉवर देते हैं. जिसमें वह किसी भी टीम को एलिमिनेट कर सकती है. उसे सोचने के लिए 5 मिनट दिए जाएंगे. जिसमें जस्सी उससे मिन्नत करेगी कि वह डांस रानियों को बचा लें. राही भी पिघल जाएगी और अनुपमा की टीम को बचा लेगी. हालांकि यह गलती उसे काफी भाड़ी पड़ेगी.

राही को हराकर अनुपमा ने जीता डांस प्रतियोगिता

डांस प्रतियोगिता के फिनाले डांस में अनुपमा अपना चार्म दिखाएगी और धमाकेदार डांस करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. वह डांस कॉम्पिटिशन की विनर बन जाएगी. राही यह देखकर गुस्से में आग बबूला हो जाएगी. हालांकि अनु अपनी बेटी के साथ ट्रॉफी शेयर करने की कोशिश करेगी, लेकिन वह खैरात लेने से इनकार कर देगी.

ख्याति इस वजह से राही को खूब कोसेगी

डांस प्रतियोगिता का विनर बनते ही अनुपमा को फैंस से फुल सपोर्ट मिलेगा. हर कोई उसके टैलेंट की तारीफ करेगा. अनु अमेरिका जाने की तैयारी भी करेगी. इधर कोठारी परिवार को जैसे ही अनु के डांस प्रतियोगिता जीतने की भनक लगेगी. सभी दुखी हो जाएंगे और ख्याति रोद्र रूप में आ जाएगी. वह राही को बेइज्जत करेगी और कहेगी कि जब भी जरूरत पड़ी है, उसने अपनी मां को ही चुना है, इस परिवार को वह अपना मानती ही नहीं है. वह राही को घर के सारे काम करवाएगी और कोसती रहेगी. राही इनसब के बाद पछताएगी कि उसने अनु की टीम को बाहर न करके काफी बड़ी गलती कर दी है.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने पर फाइनली हरनाज संधू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सपनों से लेकर बड़े पर्दे तक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel