Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में राही और अनु डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ते हैं. वह छोटे छोटे मुद्दे पर लड़ते हैं. जिसका फायदा मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए करते हैं. जहां डांस प्रतियोगिता के पहले राउंड में जस्सी की एक गलती की वजह से डांस रानियों को हार का सामना करना पड़ता है और राही जीत जाती है और खुशी से झूम उठती है.
अनुपमा की टीम को एलिमिनेट नहीं करेगी राही
पहला राउंड जीतने के बाद डांस प्रतियोगिता के आयोजक और जज राही को एक पॉवर देते हैं. जिसमें वह किसी भी टीम को एलिमिनेट कर सकती है. उसे सोचने के लिए 5 मिनट दिए जाएंगे. जिसमें जस्सी उससे मिन्नत करेगी कि वह डांस रानियों को बचा लें. राही भी पिघल जाएगी और अनुपमा की टीम को बचा लेगी. हालांकि यह गलती उसे काफी भाड़ी पड़ेगी.
राही को हराकर अनुपमा ने जीता डांस प्रतियोगिता
डांस प्रतियोगिता के फिनाले डांस में अनुपमा अपना चार्म दिखाएगी और धमाकेदार डांस करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. वह डांस कॉम्पिटिशन की विनर बन जाएगी. राही यह देखकर गुस्से में आग बबूला हो जाएगी. हालांकि अनु अपनी बेटी के साथ ट्रॉफी शेयर करने की कोशिश करेगी, लेकिन वह खैरात लेने से इनकार कर देगी.
ख्याति इस वजह से राही को खूब कोसेगी
डांस प्रतियोगिता का विनर बनते ही अनुपमा को फैंस से फुल सपोर्ट मिलेगा. हर कोई उसके टैलेंट की तारीफ करेगा. अनु अमेरिका जाने की तैयारी भी करेगी. इधर कोठारी परिवार को जैसे ही अनु के डांस प्रतियोगिता जीतने की भनक लगेगी. सभी दुखी हो जाएंगे और ख्याति रोद्र रूप में आ जाएगी. वह राही को बेइज्जत करेगी और कहेगी कि जब भी जरूरत पड़ी है, उसने अपनी मां को ही चुना है, इस परिवार को वह अपना मानती ही नहीं है. वह राही को घर के सारे काम करवाएगी और कोसती रहेगी. राही इनसब के बाद पछताएगी कि उसने अनु की टीम को बाहर न करके काफी बड़ी गलती कर दी है.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने पर फाइनली हरनाज संधू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सपनों से लेकर बड़े पर्दे तक

