Anupama Maha Twist: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कोठारी हाउस में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा. पराग मोटी बा से माफी मांगता है क्योंकि वह उनपर गुस्सा हुआ था. हालांकि पराग अपने गुस्से के पीछे की वजह भी बताता है. पराग कहता है कि आर्यन की मौत के बाद राही और प्रेम ने अपने सपनों को छोड़ दिया. प्रेम ने ऑफिस और राही ने पूरे घर को संभाल लिया, लेकिन किसी ने भी दोनों की कद्र नहीं की. पराग, राही से माफी मांगते हुए कहते हैं कि वह अनु के पास सिर्फ इसलिए गए थे क्योंकि वह उसे जीतते देखना चाहते हैं. ये सुनकर राही और प्रेम बहुत भावुक हो जाते हैं.
प्रेम के सामने रोएगा पराग
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और पराग दिल खोलकर बात करते हैं. प्रेम कहता है कि वह अपने पिता को रोते हुए नहीं देख सकता. पराग कहता है कि हर बच्चा यही कहता है, लेकिन ऐसा कुछ कर जाता है जिसकी वजह से उनके माता-पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं. पराग उसे याद दिलाता है कि जब वह घर छोड़कर चला गया था, तब उसकी हालत खराब हो गई थी. प्रेम इसके लिए उससे माफी मांगता है. प्रेम कहता है कि वह शेफ बनना चाहता है. पराग उसे अपने सपने को पूरा करने के लिए कहता है.
देविका की वापसी
अनुपमा में देविका की वापसी हो गई है. अनु की टीम दुखी है कि अनीता का पैर टूट गया है और वह डांस प्रतियोगिता में परफॉर्म नहीं कर पाएगी. वह ऑर्गेनाइजर से बात करने जा रही कि उन्हें अनीता की जगह उन्हें सरिता को रिप्लेस करने दे. हालांकि अब देविका वापस आ गई है तो वह डांस रानी ज्वाइन करेगी. अनु और देविका दोनों चैट करेगी और पुराने दिनों की बात करेगी. हालांकि बात करते-करते देविका रोने लगेगी. वह अनुपमा को गले लगाते हुए कहती है कि उसे नहीं पता कि वह फिर से उसकी दोस्त बन पाएगी या नहीं. ये सुनकर अनु हैरान हो जाती है.

