26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: आर्यन की मौत के गम में डूबा कोठारी परिवार, माही की मांग हुई सूनी, बाबूजी ने अनुपमा को घर से बाहर निकाला

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आर्यन नींद से नहीं जागता. पराग और प्रेम उसे अस्पताल ले जाते है. तभी डॉक्टर बताते हैं कि आर्यन की मौत हो गई है. ये खबर सुनकर पराग और प्रेम काफी हैरान हो जाते हैं. दूसरी तरफ माही बेहोश जाती है.

Anupama: राजन शाही का सीरियल अनुपमा टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. शो को भर-भर कर टीआरपी मिल रही है. शो का आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है, जो फैंस के होश उड़ा देगा. सीरियल में इन दिनों माही और आर्यन के ईद-गिर्द ट्रैक घूम रहा है. दोनों की धूम-धाम से शादी हो जाती है, लेकिन माही की खुशियां ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली. शादी के अगले दिन आर्यन की मौत हो जाएगी. आर्यन की मौत का इल्जाम अनुपमा पर आएगा.

कोठारी हाउस में माही और आर्यन का होगा स्वागत

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा आर्यन के रोने के बारे में पूछती है. अनुपमा को आर्यन के ड्रग्स लेने के बारे में पता चल जाता है और वह उसे फोर्स करती है सबको बताने के लिए. हालांकि आर्यन उसे भरोसा दिलाता है कि वह इस बारे में खुद से परिवार वालों को शादी के बाद बता देगा. अनु को उसकी बातों पर कुछ हद तक भरोसा नहीं होता है और उसके मन में एक अनजाना सा डर होता है. आर्यन के बार-बार कहने पर वह उसकी बात मान जाती है. कोठारी हाउस में माही और आर्यन का शानदार तरीके से वेलकम होता है. शादी के अगले दिन माही सबके लिए नाश्ता बनाती है. हर कोई उसके खाने की तारीफ करता है.

आर्यन की मौत

आर्यन देर तक सोता है और प्रेम उसे जगाने की कोशिश करता है. हालांकि आर्यन नहीं जागता है. पराग और प्रेम उसे अस्पताल लेकर जाते है, जहां डॉक्टर बताते है कि उसकी मौत हो गई है. पराग और प्रेम ये सुनकर हैरान हो जाते है कि आर्यन को ड्रग के ओवरडोज की वजह से कार्डियक अरेस्ट आया था. अनुपमा के नये प्रोमो में दिखाया जाएगा कि आर्यन की मौत की खबर सुनकर माही बेहोश हो जाएगी. प्रेम, राही और हर कोई आर्यन की मौत का जिम्मेदार अनु को बताएगा. राही, अनु को अस्वीकार कर देती है और मोटी बा उसे कोठारी हाउस से बाहर निकाल देगी. बाबूजी को भी लगेगा कि अनु को आर्यन के ड्रग्स लेने के बारे में सबको बता देना चाहिए था. जिसके बाद अनु वहां से चली जाएगी.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

Divya Keshri
Divya Keshri
Having more than 4 years of experience in Digital Media. keen interest in entertainment beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel