34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama के अनुज से लेकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बनने तक, गौरव खन्ना की इतनी रही फीस

Anupama: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन-दिनों ट्रेंड में है. शो को लेकर खबरें चल रही है कि गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइये जानते हैं अनुपमा से लेकर रियालिटी शो तक में उनकी फीस कितनी बढ़ी.

Anupama: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भले ही टीआरपी चार्ट में सबसे आगे न हो, लेकिन इसकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर करते हैं. शो को अब टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. जिसमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसु और राजीव अदतिया का नाम शामिल है. हालांकि कहा जा रहा है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसी और ने नहीं बल्कि गौरव खन्ना ने अपने नाम की है. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

गौरव खन्ना ने एक्टिंग से पहले किया था ये काम

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को लग रहा था कि तेजस्वी प्रकाश विनर बनेंगी. हालांकि अनुपमा के अनुज ने अपनी कुकिंग स्कील दिखाकर बाजी मार ली. गौरव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मार्केटिंग मैनेजर की. बाद में एक आईटी फर्म में एक मैनेजर के रूप में काम किया. हालांकि इसमें उनको ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था, इसलिए मॉडलिंग शुरू की. यहां उनकी किस्मत बदली और उन्होंने बतौर लीड सीरियल ‘भाभी’ में काम किया.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

गौरव खन्ना की ऐसे बढ़ी फीस

गौरव खन्ना की दमदार एक्टिंग को देखते हुए साल 2021 में उन्हें राजन शाही का शो अनुपमा ऑफर हुआ. यहां उन्होंने अनुज की भूमिका निभाई और दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया. इस शो के लिए गौरव हर एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख चार्ज करते थे. वहीं जब मास्टरशेफ सेलिब्रिटी उन्हें ऑफर हुई, तो एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा दी और हर हफ्ते का 2.5 लाख चार्ज करने लगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये है.

शाकाहारी होते हुए गौरव ने बनाया नॉन-वेज डिश

शाकाहारी होने के कारण गौरव को मास्टरशेफ में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कई चैलेंज में नॉन-वेज डिश बनाई, जिसे जजों ने काफी पसंद किया. उन्होंने पंजाब कोर को जिंदा रखते कई फ्यूजन डिश भी तैयार की. शो के पहले सीजन में दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर जैसे कई सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें