22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama New Entry: नई ईशानी बनकर इस हसीना ने शो में ली एंट्री, विदुषी तिवारी को किया रिप्लेस

Anupama New Entry: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में ईशानी का किरदार निभाने वाली विदुषी तिवारी को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शो छोड़ना पड़ा. उनकी जगह अब एक नई हसीना ने ले ली है. आइये जानते हैं नई ईशानी के बारे में.

Anupama New Entry: स्टार प्लस का टॉप रेटेड शो में से एक अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. हाल ही में शो में ईशानी का किरदार निभाने वाली विदुषी तिवारी को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शो छोड़ना पड़ा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को कंफर्म भी किया. उनके जाने से फैंस काफी दुखी हो गए. हालांकि अब मेकर्स को नई ईशानी मिल गई है. जी हां अक्षिता वात्स्यायन ने विदुषी को रिप्लेस किया है.

अनुपमा में नई ईशानी बनकर आई अक्षिता वात्स्यायन

दरअसल विदुषी के जाने के बाद अनुपमा के निर्माता राजन शाही और दीपा शाही ने किरदार के सफर को जारी रखने का फैसला किया और उन्होंने अभिनेत्री अक्षिता वात्स्यायन को नई ईशानी की भूमिका निभाने के लिए चुना. अक्षिता को ‘ये है चाहतें’ में देखा गया था. उन्होंने दंगल टीवी पर शशि सुमीत प्रोडक्शंस के शो में मुख्य भूमिका भी निभाई थी. अपने स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, अक्षिता से ईशानी के किरदार में एक नई एनर्जी लाने की उम्मीद है. मेकर्स को भी विश्वास है कि वह इस भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगी.

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रेक में क्या हुआ खास

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार बना हुआ है, क्योंकि समर की आत्मा सालों बाद अनु के पास आई है. उसने कहा कि उसे जानबूझकर मारा गया था और उसे मारने वाले अब भी जिंदा है, इसलिए उसकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिल रही है. वह अपनी मां से मदद मांगता है. जिसके बाद अनु खूनी का पता लगाने की पूरी कोशिश करती है. गहरी तहकीकात के बाद अनुपमा को अचानक पता चलता है कि समर की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति प्रकाश से जुड़ा है. देविका और राही को खतरा महसूस होता है और वे चिंतित होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 ने रजनीकांत की कुली को पछाड़ा, बनी 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel