9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler: अनुज और अनुपमा की हुई शादी, वनराज-बा उनकी खुशियों में हुए शामिल, देखें तसवीरें

अनुपमा के आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज फैसला करते है कि वो एक-दूसरे को हमेशा सम्मान देंगे. दोनों की शादी बड़े धूम-धाम से होती है.

Anupama Upcoming Episode: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा (Anupama) को छप्पर फाड़ कर टीआरपी मिल रही है. शो में अनपुमा और अनुज के शादी वाला ट्रैक चल रहा है. दोनों की शादी का फैंस काफी समय से बेताबी से इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली अनुज-अनुपमा की शादी हो रही है. बा आकर उन्हें आशीवार्द देती है और सबको वनराज का इंतजार होता है.

वनराज,अनुपमा की शादी में हुआ शामिल

अनुपमा के आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज फैसला करते है कि वो एक-दूसरे को हमेशा सम्मान देंगे. दोनों की शादी के दौरान वनराज आता है. वनराज, अनु से कहता है कि वो आज उससे नहीं लड़ाई नहीं करेगा. वनराज कहता है कि काव्या सही थी और इसलिए वो आया है.


बच्चों ने छिपाया अनुज का फोन

अनुज कहता है कि एक ही परिवार है और चाहे कितना भी कुछ क्यों ना हो, कोई किसी का साथ नहीं छोड़ सकता. फिर सब साथ में फैमिली फोटो क्लिक करवाते है. देविका, वनराज की तारीफ करती है. वहीं, जीके, अनुज के जूते छिपाकर रखता है. लेकिन समर, पाखी और पारितोष उनके जूते के बजाय मोबाइल फोन छिपा देते है. किंजल अनुज से फोन के बदले पैसे मांगती है.

https://twitter.com/sunshinexgirll/status/1527475808620556288
https://twitter.com/Rups_pankha/status/1526622576986181632
अनुज- अनुपमा की शादी

अनुज कहता है कि वो मोबाइल के बदले कोई भी डील कर सकता है. अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के साथा शादी के बंधन में बंध जाते है. अनुपमा और लीला कन्यादान करते है. पारितोश, समर और पाखी मम्मीदान की रस्म करते है. दोनों की शादी की सारी रस्में अच्छी तरह से हो जाती है. बा दुखी होती है कि अनुपमा के जाने के बाद वो किससे लड़ेगी. उसे बुरा लगता है पुरानी बातें सोचने पर कि उसने अनु से कितना लड़ाई किया.

https://twitter.com/nidzmehtz/status/1527457630905520128
मालविका नहीं हुई शादी में शामिल

अनुपमा में आपने अब तक देखा की शादी की रस्मों के दौरान दोनों परिवार जमकर मस्ती करते है. लीला भी अनुज और अनुपमा की शादी में आती है. वहीं, मालविका उनकी शादी में शामिल होती है क्योंकि उसे उनके माता- पिता का घर बचाने के लिए यूएसए जाना पड़ा. अनुज पहले उसके बिना शादी के लिए नहीं मानता, लेकिन वो उसे काफी समझाती है.

Also Read: Anupama Spoiler: अनुज और अनुपमा की शादी में नहीं शामिल होगी मालविका, सामने आई ये बड़ी वजह

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel