20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama 15 March Episode: वनराज को कंपनी से निकालेगी मालविका, अनुपमा का क्या होगा रिएक्शन?

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी अनुपमा से कहते है कि उसे अनुज से जाकर मिलना चाहिए. किंजल का ध्यान रखने के लिए पूरा परिवार है, लेकिन वहां अनुज अकेले है.

Anupama 15 March Episode: शो ‘अनुपमा‘ (Anupama) में इन दिनों पारितोष और किंजल का ट्रैक चल रहा है. किंजल मां बनने वाली है और ये बच्चा तोशू नहीं चाहता. हालांकि घर वाले उसे समझाने की कोशिश करते है, लेकिन वो कुछ नहीं समझता. इधर, अनुपमा उसका ध्यान रखने के लिए शाह हाउस शिफ्ट होने का फैसला लेती है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी अनुपमा से कहते है कि उसे अनुज से जाकर मिलना चाहिए. किंजल का ध्यान रखने के लिए पूरा परिवार है, लेकिन वहां अनुज अकेले है. बाबूजी उसे अपनी खुशियों के बारे में सोचने के लिए कहते है. अनु फोनकर अनुज को मिलने बुलाती है और उसकी जीत का जश्न मनाने के लिए उसे खीर खिलाती है.

अनुज, अनुपमा से कहता है कि उसने जो कुछ भी वनराज(Vanraj) से उसका वो मतलब नहीं था. अनु उसमें विश्वास दिलाती है और कहती है वो जानती है कि वनराज कभी अच्छा सोच ही नहीं सकते. अनुपमा कहती है कि वनराज फिर से मालविका को उकसाएगा. तभी एक ट्रांसजेंडर अनुज से उसे पैसे मांगता है. अनुज उससे आशीर्वाद देने के लिए कहता है कि उसकी जल्द ही अनुपमा से शादी हो जाए.

Also Read: Anupama 14 March: पारितोष पर उतरा वनराज का गुस्सा, लगाया जोरदार थप्पड़, किस वजह से उलझे बाप- बेटे?

इधर मालविका, वनराज पर उसके साथ डील के बारे में चर्चा नहीं करने पर बहुत ज्यादा गुस्सा करती है. वनराज उसे समझाता है लेकिन वो कुछ नहीं सुनती. मालविका काफी नाराज हो जाती है और वनराज के साथ पार्टनरशिप तोड़ देती है. अनुपमा, वनराज से पूछती है कि क्या वह अनुज और उस पर मालविका के पार्टनरशिप तोड़ने का आरोप लगाएगा.

शाह परिवार होलिका दहन के लिए साथ में जमा होते है. अनुज को देखकर लीला परेशान हो जाती है. वह उस पर वनराज की खुशी बर्बाद करने का आरोप लगाती है. वनराज सभी को बताता है कि मालविका ने उसे एक और मौका दिया. इसपर अनुज, वनराज से कहता है कि ये मौका मालविका ने नहीं दिया लेकिन उसने उसे ऐसा करने के लिए कहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel