11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 17 Finale: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के फिनाले में छलक पड़े बिग बी के जज्बात, कहा- ‘मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है’

KBC 17 Finale: कौन बनेगा करोड़पति 17 का फिनाले एपिसोड भावनाओं से भरपूर रहा, जहां अमिताभ बच्चन दर्शकों के सामने इमोशनल हो गए. बिग बी ने अपनी जिंदगी के पलों और इस शो से जुड़े सफर को याद करते हुए दिल से बात की. फिनाले में उनकी स्पीच, कीकू शारदा की कॉमेडी और लगातार 30 मिनट का म्यूजिकल परफॉर्मेंस इस एपिसोड को बहुत खास बना गया.

KBC 17 Finale: टीवी का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 17वें सीजन के साथ अब अलविदा कहने जा रहा है. फिनाले एपिसोड एक लंबी और इमोशंस से भरी यात्रा का खूबसूरत पड़ाव बन गया. इस खास मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन खुद को रोक नहीं पाए और कैमरे के सामने ही भावुक हो गए. उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग और टीवी के सामने बैठे दर्शक भी इमोशनल हो गए.

बिग बी की आंखें हुई नम

फिनाले एपिसोड की शुरुआत से ही माहौल अलग था. बिग बी के चेहरे पर मुस्कान के साथ एक अलग सी नमी भी नजर आ रही थी. उन्होंने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि ‘कभी कभी हम किसी पल को इतना जी लेते है, जिसमें इतना खो जाते है कि जब वो पल अपने आखिरी छोड़ में होता है तो लगता है जैसे यह अभी अभी तो शुरू हुआ था और इतनी जल्दी खत्म भी हो रहा है. सब कुछ ऐसा लगता है मानो कल की ही बात हो. इन्हीं भावनाओं से गुजरते हुए मैं खेल के आखिरी दिन की शुरुआत करने जा रहा हूं. अपने जीवन का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा आप सब के साथ बिताना मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है.’

बिग बी ने सभी को किया धन्यवाद

इसके बाद तालियों की गूंज शुरू हो गई, इसके बाद बिग बी ने आगे कहा, ‘जब जब मैंने इस मंच से कहा है कि हम आ रहे है, आप सभी ने मेरा खुली बाहों से स्वागत किया है. जब मैं हंसा हूं, तो आप हंसे है. जब मेरी आंखें नम हुई है, तो आपकी आंखों से आंसू बहे है. आप मेरे साथ इस सफर में भागीदार बनते रहे है, आरंभ से लेकर अंत तक. मैं आपसे केवल इतना कहने की क्षमता रखता हूं कि आप है तो ये खेल है और ये खेल है तो आप है. बहुत बहुत धन्यवाद.’

लगातार 30 मिनट तक गाते रहे बिग बी

फिनाले को और भी खास बनाने के लिए इस एपिसोड में कॉमेडियन कीकू शारदा भी पहुंचे. कीकू ने अपनी कॉमेडी से माहौल को हल्का किया और सभी को खूब हंसाया. इमोशन और हंसी का यह मेल दर्शकों को काफी पसंद आया. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने करीब 30 मिनट तक लगातार गाने गाए. उन्होंने ‘रंग बरसे’, ‘होली खेले रघुवीरा’, ‘चलत मुसाफिर’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे सुपरहिट गानों से पूरे स्टूडियो को झुमा दिया. मेकर्स के मुताबिक, इतने लंबे समय तक लगातार परफॉर्म करके अमिताभ बच्चन ने इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: रणविजय की साजिश से उजड़ जाएगी मिहिर की दुनिया, घर आते ही तुलसी की खूब सेवा करेंगे वृंदा-अंगद

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel