KBC 17 Finale: टीवी का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 17वें सीजन के साथ अब अलविदा कहने जा रहा है. फिनाले एपिसोड एक लंबी और इमोशंस से भरी यात्रा का खूबसूरत पड़ाव बन गया. इस खास मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन खुद को रोक नहीं पाए और कैमरे के सामने ही भावुक हो गए. उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग और टीवी के सामने बैठे दर्शक भी इमोशनल हो गए.
बिग बी की आंखें हुई नम
फिनाले एपिसोड की शुरुआत से ही माहौल अलग था. बिग बी के चेहरे पर मुस्कान के साथ एक अलग सी नमी भी नजर आ रही थी. उन्होंने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि ‘कभी कभी हम किसी पल को इतना जी लेते है, जिसमें इतना खो जाते है कि जब वो पल अपने आखिरी छोड़ में होता है तो लगता है जैसे यह अभी अभी तो शुरू हुआ था और इतनी जल्दी खत्म भी हो रहा है. सब कुछ ऐसा लगता है मानो कल की ही बात हो. इन्हीं भावनाओं से गुजरते हुए मैं खेल के आखिरी दिन की शुरुआत करने जा रहा हूं. अपने जीवन का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा आप सब के साथ बिताना मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है.’
बिग बी ने सभी को किया धन्यवाद
इसके बाद तालियों की गूंज शुरू हो गई, इसके बाद बिग बी ने आगे कहा, ‘जब जब मैंने इस मंच से कहा है कि हम आ रहे है, आप सभी ने मेरा खुली बाहों से स्वागत किया है. जब मैं हंसा हूं, तो आप हंसे है. जब मेरी आंखें नम हुई है, तो आपकी आंखों से आंसू बहे है. आप मेरे साथ इस सफर में भागीदार बनते रहे है, आरंभ से लेकर अंत तक. मैं आपसे केवल इतना कहने की क्षमता रखता हूं कि आप है तो ये खेल है और ये खेल है तो आप है. बहुत बहुत धन्यवाद.’
लगातार 30 मिनट तक गाते रहे बिग बी
फिनाले को और भी खास बनाने के लिए इस एपिसोड में कॉमेडियन कीकू शारदा भी पहुंचे. कीकू ने अपनी कॉमेडी से माहौल को हल्का किया और सभी को खूब हंसाया. इमोशन और हंसी का यह मेल दर्शकों को काफी पसंद आया. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने करीब 30 मिनट तक लगातार गाने गाए. उन्होंने ‘रंग बरसे’, ‘होली खेले रघुवीरा’, ‘चलत मुसाफिर’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे सुपरहिट गानों से पूरे स्टूडियो को झुमा दिया. मेकर्स के मुताबिक, इतने लंबे समय तक लगातार परफॉर्म करके अमिताभ बच्चन ने इतिहास रच दिया.

