19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार की खुशी के लिए अमिताभ बच्चन घर में करते हैं ये काम, KBC के मंच पर खुद किया खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन जल्द आ रहा है. उन्होंने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं. इसी बीच क्या आपको पता है कि बिग बी एक महान चित्रकार भी है.

‘बॉलीवुड इडस्ट्री में शहंशाह’ के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपने लाइफ में कई सारे मुकाम हासिल किए. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में भी दी है. ऐसे में क्या आपको पता है कि बिग बी एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक महान चित्रकार भी है. अगर नहीं पता है तो आज हम आपको इसके पीछे का मजेदार किस्सा बताएंगे. जिसे सुनकर आपको प्रेरणा तो मिलेगी, लेकिन उसी वक्त हंसी भी छूट जाएगी.

बिग बी के पास है ये टैलेंट

जैसा कि आप जानते होंगे कि बिग बी इन-दिनों केबीसी 14 को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर दिन वह कई तरह के खुलासे करते है. वह अपनी फैमिली के बारे में कई अतरंगी किस्से भी शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही वह अपने छुपे हुए टैलेंट के भी खुलासे करते हैं. अब बिग बी ने अपने पेंटिंग लव के बारे में बताया है. उन्होंने मुस्कान नाम के एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए मस्ती-मस्ती में पूछा कि वह अपने खाली समय में क्या करेंगी.

Also Read: Goodbye Film Review: अमिताभ बच्चन और रश्मिका की गुडबाय…आंखों को नम कर जाएगी
पेंटिंग करना पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन

जिसपर मुस्कान साझा करती हैं, “मैं अपने खाली समय में स्पेस पेंटिंग करती हूं और गाने सुनती हूं, अगर मेरे पास अभी भी कुछ समय हो, तो मैं किताबें पढ़ती हूं.” वह फिर अमित जी से पूछती है कि क्या वह भी पेंटिंग करते हैं. जिसपर बिग बी खुलासा करते हैं, “ईमानदारी से कहूं तो मैं पेंट करना नहीं जानता, लेकिन कभी-कभी अपने परिवार के सदस्यों को प्रभावित करने के लिए मैंने बोर्ड, स्टैंड और ब्रश खरीदे हैं. मैं ऐसा व्यवहार करता हूं, जैसे मैं एक महान चित्रकार हूं और मैं यहां और वहां स्ट्रोक पेंट करता हूं. मैं जीत गया मैंने जो चित्रित किया है, उसे प्रकट नहीं किया और मेरे परिवार के सदस्य इसे आधुनिक कला मानते हैं, वे इसे अद्भुत कहते हैं”. मुझे ये सुनकर काफी अच्छा भी लगता है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel