14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरभजन सिंह और इरफान पठान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए आमिर खान, फैंस बोले- मिस्टर परफेक्शनिस्ट

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिनेता को हरभजन सिंह और इरफान पठान के साथ क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है.

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) बी-टाउन में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं. एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से सुर्खियों में बने रहते हैं. अब आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर को हरभजन सिंह और इरफान पठान के साथ क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है.

क्रिकेट खेल रहे हैं आमिर

वीडियो में आमिर खान अपने फैंस से कहते नजर आ रहे हैं कि वह इरफान खान और हरभजन सिंह को यह समझाने वाले हैं कि वह एक अच्छे क्रिकेटर हैं. इससे पहले, पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने आमिर खान से कहा था कि उन्हें आईपीएल खेलने के लिए अपने फुटवर्क में सुधार करने की जरूरत है. इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने आमिर, इरफान और हरभजन का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “#AamirKhan हमारे एक्सपर्ट @irfanpathan_official और @ harbhajan3 को अपनी बैटिंग दिखा रहे हैं. क्या उनकी बल्लेबाजी उन्हें जीत दिला सकती है, जिससे ये जोड़ी #AamirInMyTeam बन जाए? आगे क्या होता है जानने के लिए बने रहें.”

वीडियो में आमिर ने कही ये बातें

वीडियो में आमिर कहते हैं, ‘दोस्तों समय आ गया है. अब मैं इन दोनों को साबित कर दूंगा कि मैं एक क्रिकेटर हूं और वे मुझसे विनती करेंगे ‘प्लीज, प्लीज, हमारी टीमों में क्रिकेट खेलें.’ हालांकि, इरफान और हरभजन दोनों ने कहा कि आमिर को एक्टिंग की तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि क्रिकेट हर किसी का खेल नहीं है. इरफान ने क्रिकेट लाइव पर कहा, “अभिनय में रीटेक होते हैं, लेकिन क्रिकेट में नहीं. असली क्रिकेट में आपको तेज गेंदबाजों, लेग स्पिनरों, मिस्ट्री स्पिनरों का सामना करना पड़ता है, अंडर आर्म गेंदबाज का नहीं. इसलिए आमिर भाई को मेरा सुझाव है कि आप एक्टिंग पर ध्यान दें और क्रिकेट हम पर छोड़ दें.” हरभजन ने कहा, “मैं भी आमिर खान जैसा एक्टर बनना चाहता हूं, लेकिन क्या यह संभव है? नहीं, तो आमिर भाई, अभिनय आपको सूट करता है, क्रिकेट पर नहीं.”

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की होगी वापसी, असित कुमार मोदी ने किया कंफर्म, कही ये बात
इस फिल्म में दिखेंगे आमिर खान

आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने 2017 सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर का निर्देशन किया था. फिल्म 2009 की फिल्म, 3 इडियट्स के बाद आमिर, करीना कपूर और मोना सिंह की तिकड़ी को वापस लाती है. यह अभिनेता नागा चैतन्य का बॉलीवुड में डेब्यू भी है. शाहरुख खान और सैफ अली खान फिल्म में कैमियो करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें