8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aamir Khan Film: भारत में आमिर खान की कमाई का मीटर डाउन, लेकिन यहां से आ रही है अरबों की इनकम

आमिर खान की फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हो, फैंस लगातार उनकी फिल्मों को बॉयकॉट कर रहे हैं. हालांकि उनकी फिल्में विदेश में करोड़ों में इनकम कर रही है. एक्टर की कई फिल्मों ने चीन में इतिहास रचते हुए धुआंधार कमाई की है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म बॉयकॉट ट्रेंड के चलते भारत में धराशाही हो रही है. उनकी फिल्मों को जिस तरह का रिस्पांस मिला है, वह काफी निराशाजनक है. हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बुरी तरह फ्लॉप कर गई. फिल्म को देखने के लिए ना के बराबर ऑडियंस थे. जिसके बाद कई शोज को रद्द करना पड़ा. हालांकि दूसरी तरफ विदेशों में आमिर की फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद भी उनकी फिल्में चीन में सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. ये बात हम नहीं कह रहें, बल्कि चीन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है.

आमिर खान की फिल्म विदेश में मचा रही धमाल

चीन में आमिर खान की दंगल ने इतिहास रचा और धुआंधार कमाई की. इस फिल्म ने जहां भारत में महज 387 करोड़ की कमाई की. वहीं चीन में इसने 1300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़ा तीन वर्षों में चीनी बाजार में रिलीज हुई आठ भारतीय फिल्मों (2784 करोड़ रुपये) के कुल कलेक्शन का लगभग आधा है. वहीं एक्टर की दूसरी बड़ी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भी इंटरनैशनल स्टर पर तगड़ी कमाई की है. इस फिल्म ने भारत में 57 करोड़ की कमाई की, वहीं चीन में फिल्म ने 900 करोड़ कमाए. इन आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है, मानों विदेश में अमिर खान की अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है.


Also Read: लाइमलाइट में आने के लिए क्या पैपराजी को पैसे देती है उर्फी जावेद! जानिए कैसी रही एक्ट्रेस की स्ट्रगल लाइफ
आमिर खान की फिल्में मतलब सुपरहिट

आपको बता दें कि पहले आमिर खान की सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसा वसूल यानी धमाकेदार होती थी. चाहे वह फिल्म 3 इडियट्स की बात हो या दंगल की ये सभी फिल्म हिट साबित हुई हैं. उनकी फिल्म दंगल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 2 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है. याहू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म दंगल दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. वहीं गीता फोगाट और बबीता फोगाट की जीवनी पर आधारित थी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel