20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान हुए 51 साल के, लेकिन अब भी कायम है जलवा

सलमान खान 51 साल के हो गये हैं, लेकिन 1988 से लगातार सिनेमाई जगत में सक्रिय सलमान का आकर्षण आज भी कायम है. सलमान का नाम जेहन में उभरते ही उनके जीवन से जुड़ी घटनाएं उभरने लगती है. असफल प्रेमी, खुले दिल वाला इंसान, दो मुकदमों के अभियुक्त और शानदार इंटरटेनर. बेशक आज के शीर्ष […]

सलमान खान 51 साल के हो गये हैं, लेकिन 1988 से लगातार सिनेमाई जगत में सक्रिय सलमान का आकर्षण आज भी कायम है. सलमान का नाम जेहन में उभरते ही उनके जीवन से जुड़ी घटनाएं उभरने लगती है. असफल प्रेमी, खुले दिल वाला इंसान, दो मुकदमों के अभियुक्त और शानदार इंटरटेनर. बेशक आज के शीर्ष अभिनेता आमिर, शाहरुख व अजय देवगन की तुलना में सलमान की एक्टिंग स्किल उतनी धारदार नहीं लेकिन उनकी फिल्में व्यवसायिक रूप से काफी सफल होती है. उन्हें चाहने वाले आज भी हर जगह मिल जायेंगे.

सलमान खान की शुरुआती फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ -साथ हैं’ .तीनों फिल्में राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म थीं. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में पारिवारिक होती है और उनकी कहानियां मध्यवर्ग को लुभाती है. लिहाजा, सलमान को इन फिल्मों का बहुत लाभ मिला. सलमान खान का इमेज आज भी बेहद साधारण मध्यवर्ग की पृष्ठभूमि की है. उनकी पहचान अपने पिता के बेहद करीब व अपने परिवार से लगाव रखने वाला शख्स के रूप में होती है. फिल्मों के अलावा जब भी पर्दे पर होते हैं तो वे हिंदी बोलते हैं. उन्ही की जुबान बोलते हैं जो उनके चाहने वालों को पसंद हैं.

90 के दशक में सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी तेजी से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना रहे थे. शाहरुख ने ज्यादातर फिल्में करण जौहर व आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में फिल्में की. धर्मा प्रोडक्शन व यशराज चोपड़ा की फिल्मों की कहानी अप्रवासी भारतीयों पर केंद्रित रहती है. शाहरुख समृद्ध लोगों के पसंदीदा हीरो के रूप में स्थापित हुए लेकिन सलमान खान मध्य वर्ग के अभिनय के रूप में पहचान बनाने में कामयाब रहे. फिल्मों में सलमान करियर जितना शानदार रहा, निजी जीवन उतना ही उथल -पुथल से भरा.

सलमान ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में ‘हम दिल दे चुके सनम ‘ फिल्म में समीर का किरदार निभाया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ऐश्वर्या राय के करीब आ गये. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. ये वो वक्त था जब सलमान खान हर रोज कामयाबी की कहानी गढ़ रहे थे. कम उम्र में बेहद कामयाब अभिनेता होने के साथ उन्हें कई बदनामियां भी झेलनी पड़ी. फुटपाथ में कार चढ़ाने से लेकर, हिरण के शिकार तक कई कानूनी मुकदमों के पचड़े में सलमान फंसे.

उधर ऐश्वर्या राय के साथ उनके संबंध पहले जैसे नहीं रह गये. सलमान के साथ ऐश्वर्या की अनबन की खबर सामने आयी. अपने करियर और निजी जिंदगी के उलझनों से जूझ रहे सलमान खान की छवि बेडबॉय की बनती जा रही थी. इन्ही दिनों सलमान खान की एक फिल्म तेरे नाम आयी. तेरे नाम में वो राधे नाम की प्रेमी की भूमिका निभाये. उन्होंने एक प्रेम में पागल एक कॉलेज यूथ के किरदार को अपने शानदार अभिनय के साथ जिंदा कर दिया.

सलमान खान के साथ हमेशा कुछ न कुछ दिलचस्प बातें जुड़ी रही. कभी ऐश्वर्या से उनका रिश्ता टूटा तो उन्होंने उनके जैसे ही दिखने वाली अभिनेत्री स्नेहा उलाल के साथ फिल्म बनायी. कैटरीना कैफ के साथ जब रिश्ता टूटा तो उन्होंने उन्होंने जरीन खान के साथ वीर फिल्म में काम किया. जरीन खान कैटरीना कैफ जैसी दिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें