मुंबई : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘शशिकला’ होगी. माना जा रहा है कि वर्मा की यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के साथ शशिकला की मित्रता पर आधारित होगी. हाल ही में जयललिता का निधन हो गया.रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि जयललिता सम्मानीय हैं लेकिन शशिकला उनसे भी ज्यादा सम्मानीय हैं. उन्होंने जयललिता और शशिकला की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी फिल्म राजनीति से दूर होगी और मैं जयललिता को शशिकला की नजरों से दिखाने की कोशिश करूंगा.
Just registered my new film title "Shashikala" it’s the story of a very dearest closest friend of a politician and completely fictional
Just registered my new film title "Shashikala" it's the story of a very dearest closest friend of a politician and completely fictional
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 15, 2016