मुंबई : हिंदी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का मानना है कि उनके अभिनेता दोस्तों सलमान खान और आमिर खान के तरफ से तारीफ के शब्द इसलिए सामने आते हैं क्याेंकि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हाल ही में, एक समारोह में आमिर ने कहा था कि हिंदी फिल्म जगत में सलमान और शाहरुख खान मुझसे बड़े अभिनेता हैं. इस पर शाहरुख ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे, आमिर और सलमान के बीच एक-दूसरे के प्रति काफी लगाव है. मुझे ऐसा भी लगता है कि वे मेरे से बड़े कलाकार हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यह कहूंगा और अगर आप सलमान से पूछेंगे तो वह यही बात कहेगा. मुझे लगता है कि यह सम्मान की बात है.’ किंग खान, दबंग खान और परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले 25 साल से अधिक समय से एक-दूसरे को जानते हैं.