मुंबई : बॉलीवुड की सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरूख – काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ आने वाली है. दर्शकों में पहले से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही दिलवाले में शाहरूख और काजोल मुख्य भूमिका में हैं. शाहरूख कान ने ट्वीट कर इस फिल्म के शूटिंग की तसवीरें […]
मुंबई : बॉलीवुड की सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरूख – काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ आने वाली है. दर्शकों में पहले से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही दिलवाले में शाहरूख और काजोल मुख्य भूमिका में हैं.
शाहरूख कान ने ट्वीट कर इस फिल्म के शूटिंग की तसवीरें रिलीज की .उन्होंने कहा "फिल्म तो रोहित बनायेगा, लेकिन उसने जो फोटो ली है,उसे देख लें "
http://t.co/d6X7VFO5wT
गौरतलब है कि शाहरूख -काजोल की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. इनमे दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे, कुछ -कुछ होता है और कभी खुशी,कभी गम शामिल है.