मुंबई: अभिनेत्री दिया मिर्जा कल से शुरु होने जा रहे लैक्मे फैशन वीक में डिजायनर अनीता डोगरे के शो की शो स्टॉपर होंगी. अनीता ने बताया, ‘‘ दिया मिर्जा ने हमारे प्रयास का मजबूत समर्थन किया है और फैशन वीक में एक अच्छे संदेश के साथ वह मेरे शो का उद्घाटन करेंगी.”
अनीता ने बताया कि लैक्मे फैशन वीक का इस बार विषय ‘भारत में हस्तशिल्प की परंपरा’ रखा गया है और दिया भी भारतीय शिल्प की परंपरा को प्रदर्शित करेंगी. पांच दिन चलने वाला यह फैशन वीक 26 अगस्त से शुरु हो रहा है.