मुंबई:’चिडियां घर’ के जाने माने चेहरे गधा प्रसाद अब यमराज का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. वास्तव में उनका नाम जीतू शिवहारा है.
धारावाहिक में बाबूजी का किरदार निभा रहे राजेंद्र गुप्ता ने गधा प्रसाद से कहा कि वह यमराज की तरह दिखता है. इसलिए उसे एक बार यह करेक्टर करना चाहिए.
धारावाहिक में गधा प्रसाद सपना देखता है कि वह यमराज बन जाता है. इस संबंध में गधा प्रसाद (जीतू शिवहारा )ने कहा कि धारावाहिक में मेरा किरदार एक मूर्ख व्यक्ति का है इसलिए यमराज का किरदार मुझमें काफी अच्छा लगेगा.
गौरतलब है कि चिडियां घर सोमवार से शुक्रवार सब टीवी पर आता है. यह एक हास्य धारावाहिक है जो लोगों को काफी पसंद आता है.