प्रख्यात सैक्सोफोनिस्ट और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का 11 अक्टूबर को तड़के मंगलुरु में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कादरी गोपालनाथ अपनी पीछे दो बेटे और पत्नी को छोड़ गये हैं. उनके एक बेटे मणिकांत कादरी प्रसिद्ध संगीत निर्देशक हैं. वहीं उनके दूसरे बेटे कुवैत में रहते हैं. परिवार दूसरे बेटे का इंतजार कर रहा है जिसके बाद कादरी गोपालनाथ को अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Karnataka: Renowned saxophonist and Padma Shri awardee Kadri Gopalnath passed away in Mangaluru this morning. pic.twitter.com/VYS5PzD8SY
— ANI (@ANI) October 11, 2019
कादरी गोपालनाथ का जन्म 1950 में दक्षिण कन्नड़ के बंटवाल तालुक के सजीपा मूदा गांव में मित्तकेरे में हुआ था. कादरी गोपालनाथ कर्नाटक संगीत प्रणाली में एक विश्व प्रसिद्ध सैक्सोफोनिस्ट थे.
इस क्षेत्र में कादरी गोपालनाथ को केंद्र संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कर्नाटक कलासरी के अलावा कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. उनके योगदान को देखते हुए साल 2004 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.