13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lal Kaptaan में नगा साधु के बाद सैफ अली खान अब करेंगे ‘तांडव’

मुंबई: सेक्रेड गेम्स के जरिये वेब धारावाहिक की दुनिया में प्रवेश करने वाले अभिनेता सैफ अली खान अब एक दूसरी (सीरीज) ‘तांडव’ में दिखेंगे. सैफ के अनुसार, यह सीरीज अमेरिकी राजनीतिक थ्रिलर शृंखला ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ पर आधारित होगी. नेटफ्लिक्स की यह शृंखला ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ की कहानी एक डेमोक्रेट राजनेता के इर्दगिर्द घूमती है, […]

मुंबई: सेक्रेड गेम्स के जरिये वेब धारावाहिक की दुनिया में प्रवेश करने वाले अभिनेता सैफ अली खान अब एक दूसरी (सीरीज) ‘तांडव’ में दिखेंगे. सैफ के अनुसार, यह सीरीज अमेरिकी राजनीतिक थ्रिलर शृंखला ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ पर आधारित होगी.

नेटफ्लिक्स की यह शृंखला ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ की कहानी एक डेमोक्रेट राजनेता के इर्दगिर्द घूमती है, जो अमेरिका का राष्ट्रपति बनता है. केविन स्पेसी और रॉबिन राइट इसमें मुख्य भूमिका में हैं.

सैफ ने कहा कि भारतीय राजनीति पर आधारित आगामी शृंखला इसे बड़े परिप्रेक्ष्य में पेश करेगी. एक वक्तव्य में सैफ ने कहा, मैं अमेरिकी उदाहरण का इस्तेमाल नहीं करना चाहता लेकिन यह (शृंखला) भारतीय राजनीति को केंद्र में रखकर ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ की तरह बनायी गयी है. इसका कथानक दलित राजनीति और उससे जूझती उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य राजनीतिक व्यवस्था के इर्द-गिर्द बुना गया है.

फिल्म ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस शृंखला में सैफ एक नेता की भूमिका में होंगे. सैफ ने कहा कि उनका किरदार चाणक्य जैसा होगा. वे एक संपन्न परिवार से आने वाले युवा नेता का किरदार निभाएंगे, जो प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखता है.

सैफ की अगली फिल्म ‘लाल कप्तान’ विश्वभर में 18 अक्तूबर को प्रदर्शित होगी. उनकी आगामी फिल्मों में तब्बू के साथ आने वाली ‘जवानी जानेमन’ और अजय देवगन संग ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel