27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार: जो अपने रोबीले डायलॉग से ही विलेन को मार डालते थे, आज ही हुआ था इनका जन्म

मुंबई: आज यानी 08 अक्टूबर को दिवंगत मशहूर फिल्म अभिनेता राजकुमार का जन्मदिन है. अपनी बेबाकी, जानदार डायलॉग और रोबीले व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था. इनका जन्म 08 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में हुआ था. राजकुमार काफी पढ़े-लिखे थे और इनका व्यक्तित्व भी काफी शानदार था. […]

मुंबई: आज यानी 08 अक्टूबर को दिवंगत मशहूर फिल्म अभिनेता राजकुमार का जन्मदिन है. अपनी बेबाकी, जानदार डायलॉग और रोबीले व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था. इनका जन्म 08 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में हुआ था. राजकुमार काफी पढ़े-लिखे थे और इनका व्यक्तित्व भी काफी शानदार था. इसलिए जब वो मुंबई आए तो इन्होंने मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर ली.

अभिनेता बनने से पहले पुलिसवाले थे राजकुमार

जानकारी के मुताबिक जिस पुलिस स्टेशन में राजकुमार काम किया करते थे वहां एक फिल्म निर्देशक बलदेव आए. बलदेव को इनका अंदाज भा गया और उन्होंने राजकुमार को एक फिल्म ऑफर कर दी, जिसे राजकुमार ने झट स्वीकार कर लिया. उनकी पहली फिल्म थी साल 1952 में रिलीज हुई, रंगीली. हालांकि ये फिल्म चली नहीं लेकिन राजकुमार ने हिम्मत नहीं हारी. वे लगातार प्रयास करते रहे.

मदर इंडिया फिल्म से बॉलीवुड में मिली पहचान

कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका निभाने के बाद साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म मदर इंडिया ने राजकुमार को खास मुकाम दिलाया. महबूब खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार ने मशहूर अभिनेत्री नरगिस के पति शामू का किरदार निभाया था. वे फिल्म में एक किसान की भूमिका में थे. उनकी एक्टिंग काफी सराही गयी. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया था. इसके बाद साल 1967 में रिलीज हुई हमराज, साल 1968 में नीलकमल जैसी फिल्मों से राजकुमार ने बॉलीवुड में मजबूत आधार तैयार कर लिया.

दिलीप कुमार के साथ टकराहट की है कहानी

राजकुमार की कुछ अन्य लोकप्रिय फिल्मों में पाकीजा, वक्त और सौदागर का नाम लिया जा सकता है. सौदागर फिल्म में राजकुमार ने पहली बार उस वक्त के स्टार अभिनेता दिलीप कुमार के साथ काम किया था. कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त दोनों के बीच काफी कम बातचीत होती थी. दोनों का स्वाभाव कुछ अक्खड़ किस्म का था.

हीर रांझा, लाल पत्थर, क्रांतिवीर उनकी कुछ और अहम फिल्मों में से हैं. क्रांतिवीर में राजकुमार के साथ नाना पाटेकर भी थे. इस फिल्म में राजकुमार के संवाद काफी लोकप्रिय हुए थे.

जेनिफर नाम की एयरहोस्टेस से किया विवाह

राजकुमार ने जेनिफर से विवाह किया था. जेनिफर एक एयरहोस्टेस थीं और राजकुमार की इनसे एक फ्लाइट के दौरान ही मुलाकात हुई थी. शादी के बाद जेनिफर का नाम गायत्री हो गया था. इस शादी से राजकुमार के तीन बच्चे हुए. पुरु राजकुमार, पणिनी राजकुमार और वास्तविकता पंडित. पुरु राजकुमार एलओसी कारगिल और वीर जैसी फिल्मों में नजर आए.

आखिर कैसे इंसान थे अभिनेता राजकुमार

अपने पिता के बारे में पुरु राजकुमार का कहना है कि, वो दिल के अच्छे इंसान थे. बोरिंग नहीं थे बस थोड़े अजीब जरूर थे. क्रांतिवीर फिल्म में राजकुमार के साथ काम कर चुके नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वे दिल के अच्छे इंसान थे. बस लोगों ने उन्हें ठीक से नहीं समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें